राज चौधरी, पठानकोट :
आज भारी बारिश के बावजूद भी संघर्ष कमेटी के सदस्यों ने अध्यक्ष रजत बाली के नेतृत्व मे हिन्दू बैंक के मुख्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया। इस मौके पर संघर्ष को और तेज करने और ज्यादा से ज्यादा खाताधारको को साथ जोडने पर चर्चा की गई। अध्यक्ष रजत बाली ने कहा कि अपने संघर्ष को जन जन तक पहुंचाने हेतू सोमवार 6 सितम्बर से वार्ड से वार्ड “जागो पठानकोट जागो” के तहत जन सम्पर्क अभियान चलाया जाएगा जिसकी शुरूआत वार्ड नम्बर एक से की जायेगी। इस अभियान के तहत वार्ड मे रहने वाले खाताधारको को बताया जायेगा कि जब तक आप सभी इकट्ठे नही होते तब तक बैंक चालू नही हो सकता। अब तो बैंक पूरी तरह से अपने पैरो पर खडा हो गया है, जरुरत है तो बस आपके साथ की है। जिस दिन आप इकट्ठे हो कर संघर्ष कमेटी का साथ देंगे उसी दिन से बैंक शुरू हो सकता है।लोगो से अपील की जाएगी की वो संघर्ष कमेटी का साथ दे और अपना पैसा वापिस मिलने की उम्मीद जगाये। इस अवसर पर बी.आर.गर्ग, वरिन्द्र सागर,अक्षय पुंज,राकेश कुमार,अश्वनी शर्मा,अशोक शर्मा,सैली बलजीत,धर्मपाल पुरी, जगदीश राज शर्मा,नीलकमल बाली, कुलदीप सिंह कटोच आदि उपस्थित थे