Punjab News : हाईअलर्ट पर पठानकोट, चप्पा-चप्पा खंगाल रही सुरक्षा एजेंसियां

0
79
हाईअलर्ट पर पठानकोट, चप्पा-चप्पा खंगाल रही सुरक्षा एजेंसियां
हाईअलर्ट पर पठानकोट, चप्पा-चप्पा खंगाल रही सुरक्षा एजेंसियां

Punjab News (आज समाज), पठानकोट : स्वतंत्रता दिवस नजदीक होने व संदिग्धों के लगातार दिखाई देने से सीमावर्ती जिला पठानकोट हाईअलर्ट पर है। यहां पर सुरक्षा एजेंसियां मुस्तैद हैं और पुलिस ड्रोन और खोजी कुत्तों को साथ लेकर चप्पा-चप्पा खंगाल रही है। कारण है एक बार फिर से संदिग्ध लोगों की क्षेत्र में मौजूदगी। हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब यहां पर संदिग्ध लोगों को देखा गया हो। लेकिन इस बार स्वतंत्रता दिवस नजदीक होने के चलते मामला काफी ज्यादा गंभीर है।

ज्ञात रहे कि एक दिन पहले भी हलका भोआ के गांव रमकालवां में एक महिला ने तीन संदिग्ध देखे थे। वीरवार रात भी एक महिला ने एक संदिग्ध व्यक्ति को देख पुलिस को अलर्ट किया। सुबह 11 बजे से दोपहर तक पुलिस ने बॉर्डर क्षेत्र में सर्च की। भारत-पाक सीमा से यह एरिया पांच किलोमीटर है जहां संदिग्धों की दो बार मूवमेंट देखी गई है। वहीं, सर्च में पुलिस ने ड्रोन और डॉग स्कवायड टीम की भी सहायता ली है। घने जंगलों में ड्रोन से नजर रखी जा रही है और कुत्तों के जरिए संदिग्धों के पांव के निशानों का पीछा करवाया जा रहा है ताकि संदिग्धों का कोई सुराग पुलिस के हाथ लग सके।