पठानकोट : स्लिप वे पर अब छोटी टाइलों की बजाय अब लगेगी 80 एमएम की टाइलें

0
453
Pathankot slipway
Pathankot slipway
राज चौधरी, पठानकोट:
डलहौजी रोड प्यारे लाल पेट्रोल पम्प के बिल्कुल सामने बनाए जा रहे स्लिप पर गली में लगने वाली छोटी टाइलो की बजाए पीडब्लयूडी अब बड़ी टाइलें 80 एमएम की लगाएगा। इस संबंध में आज पीडब्लयूडी के एक्सीयन मनमोहन सिंह सारंगल और मेयर पन्ना लाल भाटिया ने स्लिप वे का दौरा करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कही। मेयर पन्ना लाल भाटिया ने कहा कि बीते कल इस स्लिप वे 60 एमएम की टाइले लगाने का मामला विधायक अमित विज के ध्यान में आया था। उन्होंने तुरंत इस संबंध में पीडब्लयूडी विभाग को स्थिति का जायजा लेकर लोगो की सुविधा के अनुसार ही स्लिप वे बनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि शायद पहले जो इसका एस्टीमेट बनाया गया था, उस समय इस बात का ध्यान नहीं रखा गया परन्तु समस्या के बारे में पता चलते ही उसे हल करवाया दिया गया। ट्रस्ट चेयरमैन से मतभेद को लेकर कहा कि उनके साथ किसी भी बात को लेकर मतभेद नहीं है, क्यांकि इसी रोड पर जब हरियाली के बाद पौधे लगाए गए थे तो वह खुद मौके पर मौजूद थे तथा सारा काम उनकी देखरेख में हुआ था।उन्होंने कहा कि शहर पठानकोट में विधायक अमित विज की ओर से जितने भी विकास कार्य करवाए जा रहे हैं, लोगों की जरूरत के हिसाब से करवाए जा रहे हैं, यदि कहीं कोई समस्या आती है तो उसे तुरंत हल करवा दिया जाता है तथा यहां पर भी ऐसा ही।वहीं मौके पर मौजूद एक्सीयन मनमोहन सारंगल ने कहा कि 60 एमएम की सड़क पर टाइलें लगाने का एस्टीमेट पहले बनाया गया था। अब यहां पर 80 एमएम की टाइलें लगाई जाएगी। यदि कोई अन्य समस्या भी सामने आती है तो उसे भी हल कर दिया जाएगा।इस दौरान उनके साथ डिप्टी मेयर अजय कुमार, राजीव महाजन बंटी, एमसी विक्कू, गणेश महाजन व अन्य गणमान्य भी थे।