पठानकोट: नरेंद्र कुमार को शिवसेना बाला साहब ठाकरे प्रमुख नियुक्त

0
289

राज चौधरी, पठानकोट:
पंजाब शिवसेना बालासाहेब ठाकरे प्रधान योगराज शर्मा के दिशा निर्देश अनुसर शिवसेना को और ज्यादा मजबूत और सशक्त बनाने के लिए जो मुहीम शुरू की गई थी उसके तहत शिवसेना आपके द्वार भोआ गांव में एक नई इकाई का गठन किया गया। जिसमें नरेंद्र कुमार भोआ गाँव के शिवसेना प्रमुख बनाए गए। उनके साथ ही मनोज कुमार को भोआ गांव का महासचिव नियुक्त किया गया और अजय कुमार को भोआ गांव का युवा सेना का प्रधान मनोनीत किया। जानकारी देते हुए शिवसेना पंजाब आईटी सेल और जिला पठानकोट/गुरदासपुर प्रभारी सौरव गुप्ता ने बताया की भोआ ब्लॉक को मजबूती देते हुए और भोआ गांव को मजबूती देते हुए गांव के नरेंद्र कुमार को शिवसेना बाला साहब ठाकरे का प्रमुख बनाया गया है। उन्होंने कहा कि वे उम्मीद करते हैं की शामिल किए गए लोग पार्टी के साथ मजबूती से खड़े होंगे और 80 प्रतिशत सामाज सेवा करेंगे और 20 प्रतिशत राजनीति करेंगे। गांव भोआ की जो भी समस्या होगी या लोगों की समस्या होगी यह उनको हल करेंगे, गांव के सभी वर्गों को साथ लेकर चलेंगे और गांव की तरक्की और विकास के लिए कार्य करेंगे। इस कार्यक्रम में सौरभ गुप्ता पंजाब के आईटी सेल के प्रभारी, जिला देहाती प्रधान मक्खन बाबा, जिला संगठन मंत्री मनोज कश्यप, जिला उपप्रधान राजकुमार शर्मा, सनी शर्मा, दीपक शर्मा सुरेंद्र कुमार आदि शामिल हुए।