Pathankot Motor Parts Association: पठानकोट मोटर पार्ट्स एसोसिएशन ने होली महोत्सव को लेकर की बैठक

0
714
Pathankot Motor Parts Association

आज समाज डिजिटल, पठानकोट: 

Pathankot Motor Parts Association: पठानकोट मोटर पार्टस एसो. की ओर से विशेष बैठक का आयोजन चेयरमैन नरायणदीप सिंह की देखरेख में किया गया, जिसमें गणमान्य सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में सर्वसम्मति से तय किया कि 18 मार्च को होली का महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। मौके पर उन्होंने शहर निवासियो को अपील करते हुए कोविड को ध्यान में रखते हुए होली मनाने का संदेश दिया।

Read Also: Annual Function of Senior Citizens Welfare Committee: सीनियर सिटीजन वैलफेयर सोसायटी का वार्षिक समारोह 20 मार्च को

मौके पर यह रहे मौजूद Pathankot Motor Parts Association

इस मौके पर उनके साथ मौजूद एलआर सोढी, अशोक गुप्ता व बीएम वेदी ने अपील करते हुए कहा कि कैमिकल रंगो का होली में उपयोग न किया जाए तथा हो सकें तो फुलां संग होली मनाई जाए। मौके पर उनके साथ सुमित, राकेश, अमरजीत साहनी, प्रदीप मेहरा, सुरेश शर्मा, बबलू, सन्नी कालरा, मिंटू के अतिरिक्त अन्य गणमान्य भी उपस्थित थे।

Read Also : ये होता है त्याग: सात साल बाद बच्चों से मिले भगवंत मान After 7 Years Mann Met With Children

Connect With Us : Twitter Facebook