Pathankot Mobile Association
स्माइल शर्मा व रमन प्रभाकर दूसरी बार जुगियाल जोन के चेयरमैन नियुक्त
आज समाज डिजिटल, पठानकोट
आज पठानकोट मोबाइल एसोसिएशन की जोनल मीटिंग प्रधान संजीव अरोड़ा (बंटी) की अध्यक्षता में पठानकोट क्लब में आयोजित की गई जिसमें पठानकोट मोबाइल एसोसिएशन से जुड़े ममून जोन, सुजानपुर जोन, सरना जोन, जुगियाल जोन से विशेष रूप से सभी मेंबर्स और जोन इंचार्ज उपस्थित हुए। मंच का पूर्ण संचालन संदीप जंडीयाल द्वारा किया गया। इस मीटिंग में प्रधान संजीव अरोड़ा ने विशेष रुप से ऑनलाइन से आ रही समस्याओं के ऊपर अपने सुझाव दिए।
मीटिंग में चेयरमैन अमित नैयर ने विशेष रुप से मोबाइल कारोबार के ऊपर आ रही समस्याओं से निपटने के लिए अपने सुझाव साझे किए। मीटिंग में सरना जोन से अमित महाजन, जुगियाल जोन से पुराने जोन चेयरमैन की कार्य कुशलता को देखते हुए एक बार फिर से स्माइल शर्मा और रमन प्रभाकर को जुगियाल जोन का चेयरमैन नियुक्त किया गया है वही ममून जोन से गुरप्रीत, विष्व और लकी, सुजानपुर जोन से अमित महाजन और मोहित को जोन चेयरमैन नियुक्त किया गया।
मीटिंग में चीफ पैटर्नस नरेश अरोड़ा, अश्विनी गुप्ता, अशोक अरोड़ा और राजीव महाजन विशेष रूप में उपस्थित हुए। मीटिंग में पी आर ओ अकाश महाजन, सह कैशियर परविंदर सिंह और एपीआरओ प्रिंस अरोड़ा ने संयुक्त रूप से आए हुए सभी जोन के मेंबर्स का धन्यवाद किया।
Read Also : Bharat Bandh Today LIVE ट्रेड यूनियनों ने दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल का किया आह्वान
Connect With Us: Twitter Facebook