राज चौधरी, पठानकोट:
जनसंपर्क अभियान के तहत हलके के गांव कोटली फार्म, चलोआ,खनीखुई और कानवां में अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य मेहमान के रूप में हल्का विधायक Joginder Pal उपस्थित हुए और कार्यक्रमों के दौरान जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी और कुछ समस्याओं का मौके पर निपटारा किया। कार्यक्रमों के दौरान गांव कोटली फार्म में विकास कार्यों के लिए 5 लाख का चेक और नौजवानों को खेलों का सामान वितरित किया। गांव चलोआ में विकास कार्यों हेतु 3 लाख का चेक कर नौजवानों को खेलों का सामान और गरीब व जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए वहीं गांव खनीखुई मे आयोजित कार्यक्रम के दौरान पंचायत सदस्यों को 5 लाख का फंड नौजवानों को खेलों का सामान और जरूरतमंद परिवारों को कंबल भेंट किए।
वहीं गांव कानवां में मंदिर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विधायकJoginder Pal ने 1 लाख मंदिर निर्माण के लिए अपनी जेब से दिए और जनता दरबार में लोगों की मुश्किलें सुनी और कहा कि मैं जनता का सेवादार हूं और दिन रात जनता की सेवा में लगा हुआ हूँ।उन्होंने कहा कि लोगों की ओर से जो भी मुश्किलात उन्हें बताई जाती हैं वह प्राथमिकता के आधार पर उन समस्याओं का हल करवाने के लिए सरकार और प्रशासनिक अधिकारियों के सहयोग से हल करवाते हैं वहीं उन्होंने कहा कि कैप्टन सरकार के कार्यकाल के दौरान पंजाब का चहुमुखी विकास हुआ है जिसमें करीब 15000 से भी ज्यादा स्कूलों को स्मार्ट स्कूल का दर्जा दिया गया है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली में केवल 900 स्कूल है और इन 900 स्कूलों को स्मार्ट बनाकर आम आदमी पार्टी वाले पंजाब में स्मार्ट स्कूल का डंका बजा रहे हैं लेकिन इसके फलस्वरूप पंजाब में यही गुना ज्यादा स्कूल है और इन स्कूलों जहां पंजाब सरकार ने स्मार्ट बनाया है वही पंजाब शिक्षा में अन्य राज्यों के मुकाबले नंबर वन पर आया है जो कि पंजाब के लिए गर्व की बात है जबकि इससे पहले किसानों की हिम्मती अपने आपको बताने वाली शिरोमणि अकाली दल ने 10 साल तक सत्ता में रहकर पंजाब पर राज किया लेकिन गन्ना किसानों कि एक बार भी सुध नहीं ली लिहाजा कैप्टन सरकार ने जो वादा राज्य की जनता के साथ किया उस वादे को पूरा किया।