पठानकोट : लायंस क्लब पठानकोट ने बीएड की मेधावी छात्रा को 10 हजार रुपए की छात्रवृत्ति भेंट की

0
381
Pathankot Lions Club Pathankot
Pathankot Lions Club Pathankot
राज चौधरी, पठानकोट :
लायंस क्लब पठानकोट की ओर से अध्यक्ष लायन राजीव खोसला एमजेएफ की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया  जिसमें प्रोजेक्ट चेयरमैन के तौर पर  पूर्व जिला गवर्नर लायन सतीश महेंद्रू उपस्थित हुए।  क्लब पदाधिकारियों ने  बी.एड की एक मेधावी छात्रा को उसकी फीस हेतु 10 हजार रूपए की छात्रवृत्ति दी गई।  पूर्व जिला गवर्नर सतीश महेंद्रू ने कहा कि समाज के जरूरतमंद परिवारों के बच्चों की शिक्षा का खर्च उठाने के लिए समाज के अन्य लोगों को आगे आना चाहिए तथा जो बच्चे शिक्षा में अव्वल रहकर अपने क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं उनको भी प्रोत्साहित करना चाहिए | उन्होंने कहा कि देश एवं समाज की तरक्की के लिए हर किसी का शिक्षित होना जरूरी है । अध्यक्ष राजीव खोसला एवं पीआरओ नरेंद्र महाजन ने कहा कि लायंस क्लब पठानकोट मानवता की सेवा के कार्यों हेतु लगातार प्रोजेक्ट करता आ रहा है तथा इन प्रोजेक्टों में बच्चों की शिक्षा पर भी खासतौर पर ध्यान दिया जा रहा है जिसके चलते समय समय पर बच्चों को छात्रवृत्तियां दी जा रही हैं। इसके अलावा जरूरतमंद एवं असहाय लोगों की सहायता हेतु कई प्रोजेक्ट चलाए जा रहे हैं। इस अवसर पर एच.एस मैनी, चेयरमैन प्रोजेक्ट विजय पासी, पीआरओ नरेंद्र महाजन, सी.एस लायलपुरी अवतार अबरोल, डॉ.एम.एल अत्री, अशोक बामबा आदि उपस्थित थे |