पठानकोट :लायंस क्लब पठानकोट ग्रेटर ने अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस मनाया

0
538
lions club
lions club

राज चौधरी, पठानकोट :
लायंस क्लब पठानकोट ग्रेटर की और से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें समूह सदस्यों की और से भाग लिया गया। एमजेएफ लायन राजीव गुप्ता ने कहा कि युवा वर्ग ही देश का भविष्य है तथा युवाओं को अपनी सकारात्मक भूमिका निभानी चाहिए। उन्हे प्रदेश के कल्याण के लिए अधिक से अधिक प्रयास करना चाहिए। अध्यक्ष रितेश महाजन ने कहा कि प्रत्येक वर्ष 12 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस मनाने का मतलब है कि सरकार युवा के मुद्दों और उनकी बातों पर ध्यान आकर्षित करे। संयुक्त राष्ट्र संघ के निर्णयानुसार सन् 1985 ई. को अंतरराष्ट्रीय युवा वर्ष घोषित किया गया। पहली बार वर्ष  2000 में अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन किया गया था। एमजेएफ लायन एसडी भल्ला, लायन विनय बिग, डिस्ट्रिक्ट पीआरओ डा. मनु शर्मा ने कहा कि किसी भी राष्ट्र की प्रगति का सूचक उसके युवा वर्ग होता है । अपने राष्ट्र की सेवा करना ही सच्ची देशभक्ति है। देश का भविष्य उसके नौजवानों पर टिका होता है। यदि किसी देश के युवा सकारात्मक सोच के साथ अपने देश की प्रगति के लिए कार्य करते हैं और एक दृढ संकल्प लेकर उसके विकास के लिए अग्रसर होते हैं तो इसमें कोई संदेह नहीं है कि वह देश उन्नति की ओर अग्रसर न हो। इस अवसर पर लायन बलबीर महाजन, लायन अभिषेक डोगरा, लायन मनीष चौहान, लायन राजीव गुप्ता , लायन दीपक सलवान, लायन राजीव पुरी, लायन प्रदीप भारद्वाज, लायन डा. मनु शर्मा, लायन, लायन मनोज लोहिया भी उपस्थित थे।