राज चौधरी, पठानकोट:
लायंस क्लब पठानकोट की ओर से अध्यक्ष लायन राजीव खोसला एमजेएफ की अध्यक्षता में ‘फूड फॉर हंगर’ प्रोजेक्ट के तहत एक जरूरतमंद परिवार की कन्या की शादी हेतु राशन एवं अन्य सामग्री भेंट की गई | इस अवसर पर अध्यक्ष राजीव खोसला, सचिव समीर गुप्ता एवं पीआरओ नरेंद्र महाजन ने बताया कि लायंस क्लब का मुख्य उद्देश्य मानवता की सेवा हेतु कार्य करना है | जिसके चलते लायंस क्लब द्वारा समय-समय पर प्रोजेक्ट आयोजित किए जा रहे हैं उन्होंने कहा कि लायंस क्लब द्वारा इस वर्ष जरूरतमंदों की सेवा के कार्यों में बढ़-चढ़कर प्रोजेक्ट किए जाएंगे जिसमें जरूरतमंदों को राशन, महिलाओं को सिलाई मशीनें, मरीजों को मेडिकल सहायता देने के अलावा बच्चों की शिक्षा पर जोर दिया जाएगा इसके अलावा जहां कहीं भी उन्हें किसी जरूरतमंद के बारे में पता चलेगा तो वह उसकी मदद के लिए लायंस क्लब की टीम उन तक पहुंचेगी | यही नहीं समाज के दूसरे लोगों को भी इनमें कार्यों का हिस्सा बनने के लिए जागरूक किया जाएगा| इस अवसर पर सचिव समीर गुप्ता पीआरओ नरेंद्र महाजन, चेयरमैन प्रोजेक्ट विजय पासी, डिस्टिक पीआरओ संजीव गुप्ता, अमित पुंज, शरणजीत  सिंह, अवतार अबरोल, सीएस लायलपुरी, राकेश अग्रवाल आदि उपस्थित थे