पठानकोट : लायंस क्लब पठानकोट ने मनाया स्वतंत्रता दिवस

0
336
pathankot
pathankot

राज चौधरी, पठानकोट :
लायंस क्लब पठानकोट की ओर से अध्यक्ष राजीव खोसला की अध्यक्षता में 75वां स्वतंत्रता दिवस पूरे उत्साह के साथ मनाते हुए देश भक्ति से ओतप्रोत रंगारंग समारोह आयोजित किया गया। जिसमें विशेष तौर पर पूर्व जिला गवर्नर लायन सतीश महेन्द्रू ने भी शिरकत की। इस अवसर पर क्लब सदस्यों की ओर से तिरंगा झंडा फहराने की रस्म अदा की गई तथा राष्ट्रगान गाकर अपने देश के महान लोगों एवं शहीदों को याद करते हुए उनकी शहादत को नमन किया गया। इस अवसर पर लायन लेडीस की ओर से देश भक्ति के गीत भी गाए गए तथा साथ ही क्लब के सभी सदस्यों ने अपने देश की तरक्की में अपना अहम योगदान देने एवं समाज हित में कार्य करने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष राजीव खोसला, सचिव समीर गुप्ता एवं पीआरओ नरेन्द्र महाजन ने कहा कि लायंस क्लब द्वारा हर वर्ष स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम मनाया जाता है एवं शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाती है।

इस अवसर पर सचिव समीर गुप्ता, कैशियर हरजीत सिंह, पीआरओ नरेन्द्र महाजन, चेयरमैन प्रोजैक्ट विजय पासी, डिस्ट्रिक पीआरओ संजीव गुप्ता, डीसीएस जनक सिंह, उपाध्यक्ष राजेश गुप्ता, शरणजीत सिंह, अमित पुंज, सुरिन्द्र महाजन, एच.एस मैनी, कर्नल टी.एस ओबराय, डा.के.डी सिंह, केवल कृष्ण गुप्ता, अवतार अबरोल, डा.एम.एल अत्री, डा.तरसेम सिंह, राकेश अग्रवाल, अशोक बाम्बा, अजय पाल सिंह, मनिन्द्र बोबी, अजय गुप्ता, जगदीश सिंह, बी.एम बेदी, अश्वनी वर्मा, अमित साहनी, विपिन नैयर, विजय वर्मा, मनोज महाजन, सुरजीत सिंह, पी.के भंडारी, लायन लेडी रजनी खोसला, सोनाली गुप्ता, रेणु महेन्द्रू, डा.लवलीन, प्रवीण कौर, सुनीता बाम्बा, गीता अग्रवाल, मीनू गोरायां, मंजू महाजन आदि उपस्थित थे।