पठानकोट : कृष्णा सेवा समिति ने दो दर्जन निर्धन परिवारों को वितरित की राशि

0
382

राज चौधरी, पठानकोट :
कृष्णा सेवा समिति की ओर से अध्यक्ष एसके अग्रवाल की देखरेख में विशेष कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय प्रसिद्ध काली माता मंदिर में किया। मौके पर समिति की ओर से दो दर्जन परिवरो के लिए राशन दिया। मौके पर अध्यक्ष एसके अग्रवाल ने कहा कि समिति का गठन ही समाज सेवा व जरूरतमंदो के हितो की रक्षा के लिए किया गया है। प्रवक्ता मनु महाजन ने बताया कि मंदिर में दो दर्जन जरूरतमंद परिवार के लिए राशन देने के साथ ही समय समय पर आगे भी सहायता का मंदिर कमेटी को समिति ने आश्वासन दिया। मौके पर प्रधान एसके अग्रवाल ने बताया कि 17 से लेकर 19 सितम्बर तक अग्रवाल भवन में स्वामी ज्ञाना चंद जी महाराज वृदांवन से विशेष रूप से आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम में समूह शहर निवासियों को भाग लेने की अपील की। मौके पर उनके साथ पंडित देशबंधू, अमित भूषण, राजू सैनी, के अतिरिक्त अन्य गणमान्य भी उपस्थित थे।