पठानकोट : कृष्णा मिशन ट्रस्ट ने जिलाधीश संयम अग्रवाल को किया सम्मानित

0
322
राज चौधरी, पठानकोट :
उदासीन आश्रम स्याली में कृष्ण मिशन ट्रस्ट की बैठक पूज्य महामंडलेश्वर श्री स्वामी शरणानंद जी महाराज की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधीश संयम अग्रवाल उपस्थित हुए जिन्हें स्वामी जी ने ठाकुर जी को सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया तथा चक्की दरिया (नदी) में आश्रम और आसपास के घरों को भूस्खलन से बचाने के लिए बनवाए गए डंगे को लेकर धन्यवाद किया। स्वामी शरणानंद जी व महा निर्देशक विजय पासी ने कहा कि चक्की दरिया में पानी के बहाव के कारण भूस्खलन हो रहा था जिससे आश्रम और आश्रम के आसपास बने घरों पर क्षतिग्रस्त होने का खतरा बना हुआ था जिसके चलते उन्होंने जिलाधीश संयम अग्रवाल से इसके बचाव संबंधी निवेदन किया था । इसे गंभीरता से लेते हुए जिलाधीश संयम अग्रवाल के प्रयास के चलते डंगा लगवा कर भूस्खलन के खतरे को टाला है जिसके लिए वह उनका धन्यवाद करते हैं। इस अवसर पर चेयरमैन इंद्रजीत गुप्ता, महा निर्देशक विजय पासी, ताराचंद्र ठेकेदार, नरेंद्र अत्री, राजेंद्र धीमान, विजय राणा, विक्रम सिंह, अमरजीत सिंह, मुन्नीलाल, रजनी ठाकुर, दर्शन लाल, बलबीर महाजन, रजिंदर सलगोत्रा आदि उपस्थित थे।