राज चौधरी, पठानकोट :
ब्राह्मण सभा पठानकोट की ओर से एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें प्रधान अश्वनी शर्मा ने विशेष रूप  से शिरकत की। उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए प्रधान अश्विनी शर्मा ने कहा की 29 अगस्त दिन रविवार को व्राहमण सभा शाहपुर चौक पठानकोट में एक विशाल ब्राह्मण एकता सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन करेगी  जिसमें एडवोकेट  शेखर शुक्ला अध्यक्ष व्राहमण सभा पंजाव उपस्थित होंगे। उन्होंने कहा की  एडवोकेट शेखर शुक्ला को पंजाव सरकार द्वारा व्राहम्ण भलाई बोर्ड का प्रथम चेयरमैन नियुक्त किया है । सभा की और से इसी को लेकर उन्हे सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने समस्त ब्राहमण समाज अपील की है कि सुवह ठीक 10.30 बजे भगवान परशुराम मन्दिर ब्राहमण सभा शाहपुर चौक पठानकोट में पहुंचने की कृपालता करें । इस मौके पर  जिला अध्यक्ष राज कुमार शर्मा , महा सचिव मनोहर लाल मेहता, वैजनाथ कौशल, नरेन्द्र शर्मा, कमल पंत, रमेश कुमार, अश्वनि जोशी,ओम प्रकाश, राजेन्द्र शर्मा, ललित डोगरा उपस्थित थे