राज चौधरी, पठानकोट
हिन्दू कोआपरेटिव बैंक के खाता धारकों का सत्याग्रह धरना पिछले लगभग सवा साल से जारी है। संघर्ष कमेटी के सदस्यों ने अध्यक्ष रजत बाली के नेतृत्व मे हिन्दू कोआपरेटिव बैंक के मुख्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया और सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी कर रोष प्रकट किया। रजत बाली ने कहा कि 15 अगस्त रविवार को संघर्ष कमेटी द्वारा स्थानीय वाल्मीकि चोक मे देश का स्वतंत्रता दिवस मनाया जायेगा। उन्होनें समस्त समाजसेवी संस्थाओ, धार्मिक संस्थाओं, जत्थेबन्दियो से पुरजोर अपील है कि 15 अगस्त रविवार को शाम पांच बजे वाल्मीकि चोक मे इकट्ठे हो समारोह मनाये । रजत बाली ने आगे कहा कि पिछले दिनो सहकारिता मंत्री सुखजिन्द्र सिंह रंधावा ने बयान दिया था कि उन्होने रिजर्व बैंक को लिखा है कि खाता धारकों को दो लाख रुपये निकालने कि इजाजत दी जाये। बाली ने कहा कि संघर्ष कमेटी को यह बात मंजूर नही है। अब जब बैंक ने रिजर्व बैंक की सभी शर्ते पूरी कर ली है तो दो लाख तक निकासी की इजाजत क्यों ? पूरा पैसा क्यों नही? हमारी सरकार से, रिजर्व बैंक से यह मांग है कि बैंक को जल्द से जल्द चालू करके खाता धारको को उनका जमा पैसा वापस किया जाये। आज के धरना प्रदर्शन मे धर्म पाल पुरी, वरिन्द्र सागर, बलजीत सैली, नरेश रैना, भारत भूषण पुरी, अशोक शर्मा, नीलकमल बाली और जगदीश लाल शर्मा आदि उपस्थित थे
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.