बॉर्डर के साथ लगते कुछ गांव ज्यादा संवेदनशील
पैसे का लालच देकर नशा तस्कर बेरोजगार युवाओं को जोड़ रहे अपने साथ
Punjab Crime News (आज समाज), पठानकोट : पंजाब की लंबी सीमा पाकिस्तान से लगती है। यही वजह है कि देश का यह राज्य नशा व हथियार तस्करी के लिए हमेशा से पाकिस्तान में बैठे तस्करों की पसंद रहा है। यहां के सीमावर्ती जिलों में नशा तस्करी बड़े पैमाने पर की जाती रही है। पिछले कुछ समय से प्रदेश पुलिस ने अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर नशा तस्करों का नेटवर्क तोड़ने की कोशिश की है। इसमें प्रदेश पुलिस को कहीं न कहीं सफलता भी मिल रही है। इसी अभियान के तहत कुछ चौकाने वाले खुलासे भी हो रहे हैं। इनमें से एक नया खुलासा पठानकोट क्षेत्र को लेकर सामने आया है।
दरअसल जम्मू और हिमाचल के साथ सीमा साझा करने वाला पंजाब का यह जिला पिछले कुछ समय से नशा तस्करों की पंसदीदा जगह बन गया है। प्रदेश के अन्य जिलों में ज्यादा सख्ती होने के कारण पाकिस्तानी सीमा में सक्रिय नशा तस्करों ने इसे तस्करी के लिए चुन लिया है। इससे भी चौकाने वाला तथ्य यह सामने आया है कि नशा तस्कर यहां के युवाओं को बड़े पैमाने पर अपने साथ जोड़ रहे हैं। ये युवा थोड़े से पैसे के लालच में इस खतरनाक अपराध में तेजी से लिप्त होते जा रहे हैं। यह बात भी सामने आई है कि बॉर्डर के साथ लगते कुछ गांव ज्यादा संवेदनशील हैं।
ये भी पढ़ें : Amritsar Crime News : यात्री ने अंडरवियर में छुपा रखा था करोड़ों का सोना
ये भी पढ़ें : Punjab Political News : जनता ने भाजपा को आईना दिखाया : राजा वड़िंग
चार गांव ज्यादा संवेदनशील
पठानकोट के एसएसपी दलजिंदर सिंह ढिल्लों के अनुसार बॉर्डर क्षेत्र के चार ऐसे गांव हैं, जहां ड्रोन से सबसे ज्यादा नशा गिराया जा रहा है। अब वहां पुलिस ने टेंट लगाकर पोस्टें बनाई हैं। एसएसपी का कहना है कि नशा तस्करी के अलावा अवैध खनन भी यहां बड़ी चुनौती है।
ये भी पढ़ें : Punjab CM News : किसानों को रोकने के बजाय केंद्र उनके मुद्दे हल करे : मान
ये भी पढ़ें : Punjab Political News : उपचुनाव से मजबूत हुई आप, कांग्रेस से छीनी तीन सीट