राज चौधरी, पठानकोट :
सर्कुलर रोड स्थित गोपाल धाम गौशाला में गौ सेवा समिति की ओर से अध्यक्ष विजय पासी की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्यातिथि के रुप में गौ सेवा कमीशन के चेयरमैन सचिन शर्मा ने शिरकत की। जिन्होंने तिरंगा झंडा फहराने की रस्म अदा की इसके बाद समूह सदस्यों ने राष्ट्रगान गाकर तिरंगे झंडे को सलामी दी और साथ ही अपने देश के शहीदों की शहादत को याद करते हुए नमन किया। इस अवसर पर गो सेवा कमीशन चेयरमैन सचिन शर्मा ने कहा कि हमें अपने देश के शहीदों के बलिदान को कभी भूलना नहीं चाहिए। क्योंकि उन्हीं की शहादत के बदौलत आज हम स्वतंत्र भारत में सांस ले रहे हैं। इस अवसर पर अध्यक्ष विजय पासी ने 75 वें स्वतंत्रता दिवस पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमें अपने देश के शहीदों को श्रद्धांजलि देते हैं।
सर्कुलर रोड स्थित गोपाल धाम गौशाला में गौ सेवा समिति की ओर से अध्यक्ष विजय पासी की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्यातिथि के रुप में गौ सेवा कमीशन के चेयरमैन सचिन शर्मा ने शिरकत की। जिन्होंने तिरंगा झंडा फहराने की रस्म अदा की इसके बाद समूह सदस्यों ने राष्ट्रगान गाकर तिरंगे झंडे को सलामी दी और साथ ही अपने देश के शहीदों की शहादत को याद करते हुए नमन किया। इस अवसर पर गो सेवा कमीशन चेयरमैन सचिन शर्मा ने कहा कि हमें अपने देश के शहीदों के बलिदान को कभी भूलना नहीं चाहिए। क्योंकि उन्हीं की शहादत के बदौलत आज हम स्वतंत्र भारत में सांस ले रहे हैं। इस अवसर पर अध्यक्ष विजय पासी ने 75 वें स्वतंत्रता दिवस पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमें अपने देश के शहीदों को श्रद्धांजलि देते हैं।
जिन्होंने भारत देश को आजादी दिलवाने के लिए अपने प्राणों को कुर्बान कर दिया उन्होंने कहा कि हमारी युवा पीढ़ी को अपने शहीदों की शहादत को हमेशा नमन करना चाहिए। देश की तरक्की में अपना योगदान देने का पुरजोर प्रयास करना चाहिए। इस अवसर पर गोसेवा कमिशन चेयरमैन सचिन शर्मा की पत्नी अलका शर्मा के अलावा डाक्टर सतपाल, मनमोहन काला, मनमहेश बिल्ला, अरुण भसीन, ओम प्रकाश शर्मा, प्रेम गर्ग, कुंदन लाल, गरीबदास, त्रिलोक चंद त्रेहन सुरिंदर बिल्ला एमसी, नरेंद्र महाजन, अमरदीप, लाभ सिंह, डाक्टर एम.एल अतरी, इंद्रजीत, श्याम महाजन, निगम इंस्पेक्टर डिंपी, शीतल, महिला विंग अध्यक्ष नीलम सैनी, चेयर पर्सन रंजना महाजन, प्रभा महाजन आदि उपस्थित थे।