पठानकोट: वन विभाग ने अवैध कब्जा धारियों से छुड़ाई 65 एकड़ जमीन, 25 हजार पौधे लगाने का काम शुरु

0
451
राज चौधरी, पठानकोट :
वन विभाग पठानकोट की ओर से विगत लंबे समय से सरकारी जमीन पर किए हुए कब्जे को छुड़ा लिया गया है तथा इस भूमि पर अब पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण के लिए काम शुरू कर दिया गया है । जानकारी देते रेंज अफसर सतनाम सिंह बोपाराय ने बताया कि वन विभाग के डीएफओ राजेश कुमार गुलाटी के नेतृत्व में पिछले दिनों पठानकोट-जालंधर जम्मू रेलवे लाइन के साथ लगते गांव घयाला, आनेड, चकरिया, ढाकी और  चक्क चिमना समेत विभिन्न गांव से वन विभाग की टीम ने यह कब्जे छुड़ाए जिसमे गार्ड बलकार सिंह, अमनदीप सिंह समेत अन्य कर्मचारियों ने अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने बताया कि इस भूमि पर अब  25 हजार पौधे लगाए जाएंगे जिसमें विभिन्न प्रजातियां के पौधे शामिल हैं। उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में भी अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ विभाग की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।