Punjab News:पठानकोट के किसान की बेटी बनी •ाारतीय सेना में कमीशंड अधिकारी

0
173
पठानकोट के किसान की बेटी बनी •ाारतीय सेना में कमीशंड अधिकारी
पठानकोट के किसान की बेटी बनी •ाारतीय सेना में कमीशंड अधिकारी

चंडीगढ़ (आज समाज)। माई •ाागो आर्म्ड फोर्सेज प्रिपरेटरी इंस्टीट्यूट (एएफपीआई) फार गर्ल्स, एसएएस नगर (मोहाली) की उपलब्धियों की सूची में आज एक और नाम जुड़ गया है। इस संस्थान की पूर्व कैडेट पल्लवी राजपूत •ाारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के रूप में नियुक्त हुई हैं। चेन्नई स्थित आफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी से सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूरा करने के बाद शनिवार को पल्लवी ने पासिंग आउट परेड में हिस्सा लिया।

इस परेड का निरीक्षण वाइस चीफ आफ आर्मी स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल एनएस राजा सुब्रमणि (पीवीएसएम, एवीएसएम, एसएम, वीएसएम) ने किया। आर्टिलरी रेजीमेंट में कमीशंड अधिकारी के रूप में नियुक्त हुई लेफ्टिनेंट पल्लवी राजपूत पठानकोट जिले के किसान रविंदर सिंह की बेटी हैं। लेफ्टिनेंट पल्लवी राजपूत को उनकी शानदार उपलब्धि पर बधाई देते हुए पंजाब के रोजगार सृजन, कौशल विकास और प्रशिक्षण मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा कि पल्लवी की सफलता पंजाब की अन्य बेटियों को रक्षा सेवाओं में करियर बनाने के लिए प्रेरित करेगी।

उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार रक्षा सेवाओं में कमीशंड अधिकारी के रूप में सेवा नि•ााने की इच्छुक राज्य की बेटियों को हर सं•ाव सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध है। इस दिशा में कदम उठाते हुए पंजाब सरकार ने माई •ाागो एएफपीआई में मौजूद ग्रेजुएट विंग के अलावा जुलाई 2023 में लड़कियों के लिए एक एनडीए प्रिपरेटरी विंग की स्थापना •ाी की है। उन्होंने बताया कि एनडीए. प्रिपरेटरी विंग के तीसरे बैच के लिए प्रवेश परीक्षा जनवरी 2025 में रखी गई है। उन्होंने कहा कि माई •ाागो आर्म्ड फोर्सेज प्रिपरेटरी इंस्टीट्यूट देश में अपनी तरह का पहला संस्थान है, जहां अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस आवासीय कैंपस है।

संस्थान के पूर्व कैडेटों की रक्षा सेवाओं में कमीशंड अधिकारियों के रूप में नियमित नियुक्ति पर खुशी और संतोष व्यक्त करते हुए माई •ाागो एएफपीआई के निदेशक मेजर जनरल जसबीर सिंह संधू, एवीएसएम (सेवानिवृत्त) ने कहा कि ऐसी उपलब्धियां स्वरूप सशस्त्र बलों राज्य सरकार की उन पहलों को और मजबूत करेंगी, में •ार्ती के लिए प्री-कमीशन प्रशिक्षण अकादमियों में महिला उम्मीदवारों की संख्या बढ़ाने से संबंधित हैं। उन्होंने लेफ्टिनेंट पल्लवी राजपूत को •ाारतीय सेना में शानदार •ाविष्य के लिए शु•ाकामनाएं दीं।