पठानकोट: जन कल्याण  सेवा समिति के सहयोग से एनवायरमेंट फ्रेंडली थैले बांटे गए

0
353
Public Welfare Service Committee on behalf of Municipal Corporation Pathankot
Public Welfare Service Committee on behalf of Municipal Corporation Pathankot
राज चौधरी,पठानकोट:
नगर निगम पठानकोट की तरफ से जन कल्याण सेवा समिति के सहयोग से मॉडल टाउन में लोगों को एनवायरमेंट फ्रेंडली थैले बांटे गए। समिति के चेयरमैन विजय पासी ने बताया कि नगर निगम के सहयोग से समिति की तरफ से आज लोगों को प्लास्टिक के लिफाफे के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी देते हुए उन्हें एनवायरमेंट फ्रेंडली थैले बांटे गए हैं ताकि दिन प्रतिदिन बढ़ रही बीमारियों को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक के लिफाफे के कारण कैंसर जैसी गंभीर बीमारियां फैल रही हैं इसलिए खरीदारी के दौरान प्लास्टिक के लिफाफे का इस्तेमाल करने की बजाय एनवायरमेंट फ्रेंडली या कपड़े के थैलों का इस्तेमाल करें। इस मौके पर नगर निगम के सीएफ मनप्रीत शर्मा और नवनीत शर्मा ने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत आज जन कल्याण सेवा समिति के सहयोग से प्लास्टिक के लिफाफे में खरीदारी कर सामान ले जा रहे लोगों को एनवायरमेंट फ्रेंडली कैरी बैग बांटे गए हैं ताकि प्लास्टिक के लिफाफे के दुष्प्रभावों को रोका जा सके। इस मौके पर मनप्रीत शर्मा, नवनीत शर्मा, चेयरमैन विजय पासी, जगदीश कोहली आदि उपस्थित थे।