राज चौधरी, पठानकोट :
शिक्षा विभाग पंजाब द्वारा सरकारी स्कूलों में पढ़ा रहे अध्यापको, लैक्चरारो तथा स्कूल मुखियों को मिशन नैस-2021 के तहत कई तरह के ट्रेनिंग प्रोग्राम चलाए जा रहे है। इसी  के अंतर्गत पठानकोट जिले में सीनियर सैंकडरी स्कूलों में प्लस वन तथा बारहवीं श्रेणियों को पढ़ा रहे अंग्रेजी  लैक्चरार  का दो  दिवसीय ट्रेनिंग  2-3 सितंबर को सरकारी सीनियर सैंकडरी स्कूल पठानकोट में जिला शिक्षा अधिकारी पठानकोट जसवंत सिंह तथा डाईट प्रिंसीपल मोनिका विजान की देखरेख में आयोजित किया गया।  जानकारी देते हुए जिला कोआर्डीनेटर डीआरपीज सिद्धार्थ चन्द्र ने बताया कि दो दिवसीय ट्रेनिंग में पठानकोट के सात ब्लॉकों के 56  लैक्चरार ने भाग लिया।
जिसमें डीआरपी बलवीर सिंह, राकेश पठानिया तथा मुनिश शर्मा ने ट्रेनिंग को नैस/पैस संबंधी प्रशन पत्र की तकनीक अंग्रेजी विषय को पढ़ाने के लिए आईसीटी तकनीक का उपयोग आदि विषयों पर चर्चा की गई। ट्रेनिंग का निरिक्षण करने के लिए उप-जिला शिक्षा अधिकारी (सै.) पठानकोट राजेश्वर सलारिया पहुंचे। उन्होंने ट्रेनिंग ले रहे  लैक्चरार को स्कूलों में पढ़ रहे विद्यार्थियों को इस सर्वे टैस्ट में बढ़ चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया ताकि बच्चें आने वाले समय में प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकें। ट्रेनिंग की समाप्ती भाषण में प्रिंसिपल मोनिका ने अध्यापकों को इस परीक्षा की तैयारी पूरी लगन, मेहनत तथा प्रभावशाली ढंग से करने के प्रति प्रेरित किया। इस मौके पर विकास गांधी, रविन्द्र शर्मा तथा सुमन शर्मा उपस्थित थे।