राज चौधरी, पठानकोट:
पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव कृष्ण कुमार की ओर से पठानकोट के कंडी क्षेत्र के सरकारी हाई स्मार्ट स्कूल लहरून ब्लाक धार का निरिक्षण किया गया। निरिक्षण के दौरान सचिव की ओर से अलग-अलग कक्षाओं के विद्यार्थियों की ओर से एन.ए.एस (नेशनल अचिवमैंट सर्वे) संबंधी प्रश्न पूछे गए और समूह विद्यार्थियों की ओर से सही जबाब दिए गए। सचिव की ओर से सभी अध्यापकों की ओर से करवाई जा रही मेहनत की प्रशंसा की गई और समूह अध्यापकों को ओर मेहनत करने के लिए प्रेरित किया गया। उन्होनें कहा की एन.ए.एस का टेस्ट 12 नवंबर 2021 को होने जा रहा है जिसमे पीजीआई रैंकिंग की तरह पंजाब का पहला स्थान आ सकता है।

स्कूल में निरिक्षण दौरान सचिव की ओर से गांव के सरपंच पूर्ण चंद धीमान जोकि स्कूल मैनेजमैंट कमेटी के चेयरमैन भी हैं, उनकी ओर से स्कूल में किए गए विकास कार्यों की प्रशंसा भी की गई। सचिव की ओर से गांव के सरपंच पूर्ण चंद धीमान का भी धन्यावाद किया कि उनकी ओर से बच्चों को प्राईवेट स्कूल से हटा कर सरकारी स्कूल लहरून में दाखिल करवाया गया है जिससे स्पष्ट है कि पंजाब सरकार की ओर से पंजाब के स्कूलों को स्मार्ट स्कूल बनाने के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ी जा रही है। इस मौके समूह प्राईमरी और हाई स्कूल के स्टाफ और एसएमसी कमेटी के सदस्य भी उपस्थित थे।