राज चौधरी, पठानकोट :
सरकारी स्कूल अध्यापकों की खोजी वृतियों और शैक्षणिक सरगर्मियों संबंधी करवाए जा रहे समागमों के अंतर्गत जिला स्तरीय अध्यापक पर्व सफलता पूर्वक संपन्न हो गया। जिला शिक्षा अफसर (सै. सीनियर) जसवंत सिंह और उप जिला शिक्षा अफसर सेकंडरी राजेश्वर सलारीया ने केएफसी स्कूल में आयोजित इस अध्यापक पर्व संबंधी जानकारी देते बताया कि एस.सी.ई.आर.टी. पंजाब की देख -रेख में करवाए गए इस अध्यापक पर्व में अलग-अलग विषयों के साथ संबंधित ब्लाक स्तर पर करवाए गए मुकाबलों के विजेता अध्यापकों ने विषय अनुसार भाग लिया है। उन्होंने बताया कि सोशल स्टडी में पहला स्थान जीवन ज्योति और सपना सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल कीड़ी खुर्द ने, दूसरा स्थान रवि कांत सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल बसरूप ने और तीसरा स्थान सरकारी मिडल स्कूल झंजेली की निलंजना देवी ने प्राप्त किया है। इसी तरह कंप्यूटर विज्ञान के मुकाबलों में अमरदीप सिंह सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल दुखनियाली ने पहला स्थान और ब्रिज राज शहीद मक्खण सिंह कन्या सीनियर सेकंडरी स्कूल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है। हिंदी विषय के मुकाबलों में सरकारी मिडल स्कूल ढांगू सराय के अध्यापक यशपाल सिंह ने पहला स्थान, अनीता सरकारी हाई स्कूल डेहरीवाल और रीना सरकारी मिडल स्कूल माड़ी ने संयुक्त तौर पर दूसरा स्थान और सुनीता सरकारी मिडल स्कूल सिम्बली गुजरां ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। अंग्रेजी विषय के मुकाबलों में मोनिका सरकारी हाई स्कूल नरोट मेहरा ने पहला, निधी सैनी सरकारी हाई स्कूल कानववां ने दूसरा, सोनीं सरकारी मिडल स्कूल लाहड़ी ब्रह्मणां और वनिता सरकारी हाई स्कूल कोहलियां ने संयुक्त तौर पर तीसरा स्थान प्राप्त किया है। इसी तरह कमर्स विषय में रंजन सरकारी हाई स्कूल सरना ने पहला स्थान, और शारीरिक शिक्षा विषय में भी सरकारी हाई स्कूल सरना की पुष्पिंदर कौर ने पहला स्थान जबकि गणित विषय के मुकाबलों में भूपिन्दर सिंह सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल नरोट मेहरा ने पहला स्थान प्राप्त किया है। हरेक विषय के मुकाबले में से विजेता 1-1 अध्यापक राज्य स्तरीय अध्यापक पर्व में भाग लेने का हकदार बनेगा। राज्य स्तरीय अध्यापक पर्व 1से 3 अगस्त तक अमृतसर में होगा। उन्होंने बताया कि हर विषय में से पहली तीन पुजीशनें हासिल करने वाले अध्यापकों को प्रशंसा पत्र प्रदान किये गए हैं जबकि पहली पुजीशन प्राप्त करने वाले अध्यापकों को 2100 रुपए की राशी के साथ भी सम्मानित किया गया है।इस मौके पर प्रिंसिपल स्वतंत्र कुमार, डीआरपी सिद्धार्थ चंद्र, डीएम अंग्रेजी समीर शर्मा, डीएम विज्ञान संजीव शर्मा, डीएम गणित अमित वशिष्ट, डीएम पंजाबी विनोद अत्तरी, डीएम हिंदी रमेश कुमार, शिक्षा सुधार टीम मैंबर कमल किशोर, मुनीस बैंस, बीएम विज्ञान रजनीश कुमार, बीएम विज्ञान राजन, हरीश कुमार बीएम पंजाबी, राम प्रकाश बीएम अंग्रेजी, जिला कोआर्डिनेटर मीडिया सेल बलकार अत्तरी आदि उपस्थित थे।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.