पठानकोट : दिल्ली की दंपत्ति ने गोधन के लिए दान की एक दिन के चारे की धनराशि

0
411

राज चौधरी, पठानकोट :
सर्कुलर रोड स्थित गोपालधाम गौशाला में गौ सेवा समिति की ओर से अध्यक्ष विजय पासी की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें दिल्ली से एक दंपति द्वारा गायों की सेवा हेतु गोपाल धाम समिति को भेजी गई एक दिन के चारे के रूप में सहयोग राशि के लिए समिति सदस्यों द्वारा उनका आभार व्यक्त किया गया। अध्यक्ष विजय पासी ने कहा कि गोपालधाम गौशाला में निस्वार्थ भाव से गायों की सेवा की जा रही है तथा इस कार्य में शहरवासियों द्वारा अपना पूरा सहयोग दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वह दिल्ली निवासी उक्त दंपति परिवार का आभार व्यक्त करते हैं। जिन्होंने गायों की सेवा हेतु यह राशि भेजी है उन्होंने लोगों से अपील की कि अपने परिवार में किसी भी खुशी के अवसर पर गौशाला में आकर गायों की सेवा के इस पुण्य के कार्य में जरूर भागीदार बनें। इस अवसर पर मनमोहन काला, डा.एम.एल अत्री, गरीबदास, लाभ सिंह, इंद्रजीत शर्मा आदि उपस्थित थे ।