पठानकोट: जिला केमिस्ट एसोसिएशन का शिष्टमंडल विधायक अमित विज से मिला

0
374

राज चौधर, पठानकोट:
जिला केमिस्ट एसोसिएशन पठानकोट का शिष्टमंडल अध्यक्ष राजेश महाजन बब्बा की अध्यक्षता में पठानकोट के विधायक अमित विज से उनके कार्यालय में मिला। इस दौरान केमिस्ट कारोबारियों की ओर से उनकी समस्याओं के साथ-साथ पठानकोट शहर के विभिन्न मुद्दों पर विधायक के साथ चर्चा की गई। इस दौरान पठानकोट नगर निगम के मेयर पन्ना लाल भाटिया भी मौजूद रहे। विधायक के साथ हुई बैठक में केमिस्टों ने पंजाब सरकार द्वारा नए टैक्स इंफ्रास्ट्रक्चर फंड के प्रति अपना रोष जाहिर किया। एसोसिएशन अध्यक्ष राजेश महाजन बब्बा, चेयरमैन विनय विग एवं महासचिव विकास विग ने कहा कि पंजाब इंफ्रास्ट्रक्चर फंड के तहत हर जीएसटी रजिस्टर्ड कारोबारी को वर्ष में 7200 रुपए वार्षिक फंड टैक्स के रूप में जमा करवाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि पहले ही केमिस्ट एवं अन्य व्यापारी वर्ग कई टैक्सों का भुगतान करते आ रहे है और ऊपर से महंगाई की मार में सभी कारोबारों प्रभावित हुए पड़े है।
केमिस्टों की बात सुनने के बाद विधायक अमित विज ने कहा कि कोरोना काल में केमिस्ट एसोसिएशन के हर सदस्य ने अपना भरपूर योगदान दिया और अपनी जान की परवाह ना करते हुए शहर में निर्विघ्न दवाओं की सप्लाई सुनिश्चित की एवं प्रशासन का भरपूर सहयोग किया। जिसके लिए एसोसिएशन का हर सदस्य बधाई का पात्र है। विधायक विज ने कहा के एसोसिएशन के सदस्य शहर के विकास में महत्वपूर्ण योगदान डाल सकते हैं जोकि शहर में सफाई व शहर को सुंदर बनाने के साथ ही हो सकता है। इस मौके पर केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश महाजन ने विधायक को आश्वस्त करते हुए कहा कि वैसे तो एसोसिएशन का हर सदस्य अपनी तरफ से इस कार्य में योगदान डाल सकता है और एसोसिएशन प्रशासन द्वारा प्रदान किए गए किसी एक पार्क को गोद लेने के लिए तैयार है। जिसका रखरखाव कॉरपोरेशन के साथ मिलकर एसोसिएशन करेगी। जिसका समर्थन बैठक में उपस्थित मेयर पन्ना लाल भाटिया ने किया और कहा कि केमिस्ट एसोसिएशन कोई भी पार्क चुन कर उन्हें बता दे, जिसके बाद वह इस बाबत लिखित आदेश जारी कर देंगे। इस अवसर पर चेयरमैन विनय विग, सचिव विकास विग, कैशियर नरेर्द्र महाजन, प्रैस सचिव विनय ढींगरा, डा. राज ठुकराल, संयम महाजन, मदनलाल वर्मा, मोक्ष महाजन, संजय सूद, मनीष पुरी, हनीष महाजन, सुनील स्याल व अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित थे ।