पठानकोट: डीसी ने 45.50 लाख की लागत के साथ बने Smart Class Rooms का किया उद्घाटन

0
279

राज चौधरी, पठानकोट:

शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों के स्तर को ऊंचा उठा कर राज्य के भविष्य यानि विद्यार्थी वर्ग की उस नींव को मजबूत कर दिया है, जिस के साथ राज्य पंजाब सदैव तरक्की के रास्ते पर चलेगा। इस के पुख्ता प्रमाण सामने आ रहे हैं। यह बात डिप्टी कमिशनर संयम अग्रवाल ने सरकारी हाई स्कूल थरियाल में स्कूल मुख्य अध्यापिका सुमन बाला के नेतृत्व में 45.50 लाख की लागत के साथ तैयार किये कमरों के उद्घाटन करने के दौरान कही।
प्रोग्राम में उप जिला शिक्षा अफसर सेकंडरी राजेश्वर सलारीया, लोक निर्माण विभाग के जेई परमजीत सिंह, स्टेट अवार्डी नरिन्दर लाल, जिला कोआरडीनेटर मीडिया सेल बलकार अत्तरी, सरपंच थरियाल कैंडी सिंह, एसडीओ सुभाष कुमार विशेष तौर पर शामिल हुए।

पीजीआई इंडैक्स में नंबर एक आने पर दीं शुभकामनाएं

डिप्टी कमिश्नर संयम अग्रवाल ने पीजीआई इंडैक्स में पंजाब के नंबर एक स्थान हासिल करने पर बधाई देते कहा कि जिला पठानकोट का सरकारी हाई स्कूल थरियाल जो कि स्मार्ट स्कूल की संख्या में आ चुका है और पंजाब सरकार से इनाम भी जीत चुका है, इलाके के नामी प्राईवेट स्कूलों को मात दे रहा है। इस सरकारी स्कूल में विद्यार्थी प्राईवेट स्कूलों में से हटाकर लगातार दाखिला ले रहे हैं। जोकि शिक्षा विभाग की तरफ से शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए की कोशिशों का नतीजा है।

 

इस मौके पर डिप्टी डीईओ राजेश्वर सलारीया ने अपने संबोधन दौरान कहा कि यह स्कूल बाहर से ही स्मार्ट नहीं अपितु अंदर से भी और ज्यादा प्रभावशाली है। उन्होंने स्कूल की लैबों और कमरों की खास तौर पर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि स्कूल को स्मार्ट बनाने के लिए सरकार के यत्नों के साथ साथ स्कूल का समूह स्टाफ, ग्राम पंचायत और गांव वासी भी बधाई के पात्र हैं। स्कूल मुख्य अध्यापिका सुमन बाला की तरफ से इस मौके पर उपस्थित समूह वरिष्ठ लोगों का विशेष धन्यवाद किया गया और आए हुए वरिष्ठ सज्जनों को सम्मान चिह्न दे कर सम्मानित किया गया। इस मौके कनदीप काटल, देवराज, बिट्टा काटल, लखबीर सिंह, प्रताप सिंह, अमित कुमार, नेहा, कुलजीत सिंह सैनी, मनजीत कौर, रजनी बाला, काजल, कुलजिन्दर कौर, सलोनी, संजीव सिंह, राकेश कुमार आदि उपस्थित थे।