पठानकोट: छत्रेश्वर महादेव मंदिर ने जन्माष्टमी पर करवाया सत्संग

0
587
राज चौधरी, पठानकोट:
 छत्रेश्वर महादेव मंदिर घरथोली मुहल्ला की ओर से पावन पर्व श्री कृष्ण जन्माष्टमी बढ़े धूम धाम से मनाया गया। इस अवसर पर सेवक अश्वनी आशु,सुभाष चंद्र बाषा, अनिल वालिया,विनय शर्मा,संजय,सारथी वालिया,कार्तिक वालिया ने बताया कि पावन पर्व पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में भगतों की ओर से सुबह हवन यज्ञ एवं श्री कृष्ण सत्संग किया गया।
इस मौके पर छत्रेश्वर महादेव मंदिर की सजावट आकर्षण का केंद्र बनी एवं नन्हे मुन्ने बच्चो द्वारा श्री कृष्ण,राधा जी की झांकिया भी बनाई जिसे मुहल्लावासियों ने खूब सराहा। इस अवसर पर सेवक अश्वनी आशु,सुभाष चंद्र बाषा, अनिल वालिया,विनय शर्मा,संजय,सारथी वालिया,कार्तिक वालिया ने सभी शहरवासियों को पावम पर्व जन्माष्टमी पर बधाई दी।