राज चौधरी, पठानकोट :
लगातार बढ़ रही महंगाई के कारण आमजन के लिए दो वक्त की रोटी का जुगाड़ कर पाना भी अब बेहद मुश्किल हो गया है। यदि यही हाल रहा तो लोगों के लिए दो वक्त की रोटी का जुगाड़ कर पाना भी मुश्किल होगा। यह बात गुरुद्वारा श्री सिंह सभा भरौली कला के पूर्व प्रधान और  नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ केडी सिंह के सहायक सतनाम सिंह ने  कही। उन्होंने कहा की गैस सिलेंडर की कीमत लगातार बढ़ रही है। पेट्रोल तथा डीजल की कीमतों के साथ-साथ सरसों के तेल की बड़ी कीमतों के कारण  लोगों की जेबों पर भार आ रहा है। यदि यही हाल रहा तो लोगों के लिए अपने दो वक्त की रोटी का जुगाड़ कर पाना भी बेहद कठिन हो जाएगा तथा समाज में अराजकता का माहौल बनेगा। उन्होंने सरकार से अपील की कि बढ़ती महंगाई को नियंत्रण किया जाए ताकि आमजन अपना जीवन ज्ञापन सहज तरीके से कर सकें।