पठानकोट: व्यापार मंडल पठानकोट स्वतंत्रता दिवस सिटी सेंटर माल में मनाएगा

0
374
The meeting was organized under the chairmanship of President Amit Nayar
The meeting was organized under the chairmanship of President Amit Nayar
राजचौधरी,पठानकोट:

व्यापार मंडल पठानकोट की बैठक का आयोजन प्रधान अमित नैयर की अध्यक्षता में किया गया जिसमें प्रदेश मुख्य सचिव एलआर सोढी, जिला चेयरमैन वेद प्रकाश, जिला प्रभारी भारत महाजन, सीनियर वाइस प्रधान इंचार्ज राजेश पुरी, जनरल सेक्रेटरी अरुण गुप्ता, चीफ ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री दविंदर अरोड़ा, जॉइंट सेक्रेटरी संजीव अरोड़ा, सीनियर वाइस प्रधान जसपाल सिंह, ने संयुक्त रूप से कहां की 15 अगस्त को 75 वा  स्वतंत्रता दिवस  कार्यक्रम सिटी सेंटर मॉल पठानकोट में आयोजित किया जाएगा जिसमें समूह शहरवासियों और व्यापारियों को खुला निमंत्रण दिया गया है। प्रधान अमित नैयर ने कहा यह हमारे जीवन का बहुत महत्वपूर्ण दिन होगा और उस दिन समूह व्यापार मंडल की तरफ से देश के लिए शहादत देने वाले और देश की आजादी के लिए संघर्ष करने वाले सभी शहीदों को श्रद्धा के फूल भेंट करेंगे और आजादी का जश्न मनाएंगे।