आज समाज डिजिटल, पठानकोट:
आरआरएम के आर्य महिला महाविद्यालय के नए सत्र 2021-22 का शुभारंभ हवन यज्ञ और पुरस्कार वितरण समारोह अयोजित किया गया। इस अवसर पर कालेज प्रधानाचार्या मीना कुमारी, एडवाइजर रंजू निझावन एवं उप-प्राचार्या नरिन्द्र कौर ने मुख्य अतिथि कालेज मैनेजर विंग कमांडर नरेश चन्द्र तथा को-मैनेजर विनीत महाजन,उनकी पत्नी अनु महाजन का कालेज परिसर में पधारने पर भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम की संचालिका डा. रूपिन्द्रजीत कौर गिल द्वारा मंच सचालन करते हुए पुरस्कार वितरण समारोह की रिर्पोट प्रस्तुत की गई। इस समारोह का आरंभ ज्योति प्रज्वलन से किया गया। समारोह में विश्व विद्यालय, जिला स्तर एवं कालेज स्तर पर शीर्वस्थ स्थान पर रहने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
मुख्य अतिथि नरेश चंद्र एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा कालेज छात्राओं को नव आगमन पर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने यह भी कहा कि नए सत्र का आरंभ सरकार की नए दिशा-निदेर्शों के अनुसार किया जाएगा। इस मौके पर रंजू निझावन एवं विंग कमांडर नरेश सैनी ने हवन के उपरान्त छात्राओं तथा समूह स्टाफ को नए सत्र की बधाई देते हुए पुष्प वर्षा की। इस भव्य अवसर पर कालेज प्राचार्या मीना कुमारी एवं एडवाइजर रंजू निझावन द्वारा विशिष्ट अतिथि को स्मृति चिह्नन देकर समानित् किया गया। इस अवसर पर समूह स्टाफ भी उपस्थित था।