राज चौधरी, पठानकोट:
सर्कुलर रोड स्थित गोपाल धाम गौशाला में गौ सेवा समिति के अध्यक्ष विजय पासी की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें गुलशन त्रिपाठी की ओर से गायों के रखरखाव हेतु गौशाला को एक 5100 की राशि भेंट की गई तथा साथ ही समिति द्वारा गायों के रखरखाव हेतु किए जा रहे कार्यो की सराहना की। अध्यक्ष विजय पासी ने कहा कि गौशाला में शहरवासियों के सहयोग से गायों का रखरखाव किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हर किसी को गौशाला में आकर गायों की इस सेवा के कार्य में अपना योगदान देना चाहिए तथा अपने परिवार में किसी भी खुशी के अवसर पर गौशाला में आकर सेवा करनी चाहिए। उन्होंने गुलशन त्रिपाठी का भी आभार व्यक्त किया जिनके द्वारा गायों की सेवा के कार्य में अपना योगदान दिया गया है। इस अवसर पर सुरेंद्र महाजन, ओम प्रकाश शर्मा, डाक्टर एम. एल अतरी आदि उपस्थित थे।