पठानकोट: एयरफोर्स कर्मचारी को 25 लाख की लॉटरी का लालच, तीन लाख की चपत

0
387

राज चौधरी, पठानकोट:
थाना डिवीजन नंबर 2 पुलिस ने 25 लाख रुपए की लॉटरी निकलने के नाम पर एयरफोर्स कर्मचारी से 3 लाख रुपए से अधिक की ठगी कर ली। बाद में जब लॉटरी की राशि एयरफोर्स कर्मचारी को नहीं मिली तो उसने इसकी शिकायत थाना डिवीजन नंबर दो पुलिस को दी है। शिकायत के बाद पुलिस ने धोखाधड़ी तथा आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने एयर फोर्स कर्मचारी गुलशन पूरी की शिकायत पर 7 लोगों के खिलाफ मामला •ाी दर्ज किया है। आरोपितों की पहचान विजय कुमार, अक्ष वर्मा, थपन कुमार, महबूर हेलर, महमूद समीर ,मनसूर हालेड और सुनील नायक स•ाी निवासी वेस्ट बंगाल के रूप में हुई है। थाना डिवीजन नंबर दो के प्र•ाारी दविंदर प्रकाश ने बताया कि एयरफोर्स कर्मचारी को उक्त आरोपियों ने लाटरी निकलने के लिए अपनी बातों में उलझा लिया तथा अलग-अलग तिथियों पर उनसे 3 लाख रुपए से अधिक की राशि ऐंठ ली। उन्हें बताया कि पुलिस ने स•ाी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।