राजचौधरी,पठानकोट:
हिन्दू कोआपरेटिव बैंक के खाता धारकों की संघर्ष कमेटी की कार्यकारिणी की ओर से आज एक बैठक का आयोजन स्थानीय ब्राहमण सभा शाहपुर चौक मे किया गया जिसमे संघर्ष कमेटी के अध्यक्ष रजत बाली, कार्पोरेटर नरिन्द्र काला, व्यापार मन्डल के चेयरमैन अनिल महाजन, संघर्ष कमेटी के मिडिया सचिव वरिन्द्र सागर और कार्यकारी सद्स्य नरेश रैना शामिल हुए। संघर्ष कमेटी के अध्यक्ष रजत बाली ने कहा कि रविवार को संघर्ष कमेटी स्थानीय वाल्मीकि चोक स्थित ट्रस्ट के कामप्लेकस मे स्वतंत्रता दिवस बडी ही हर्षोल्लास के साथ मना रही है जिसमे शहर की सभी प्रमुख समाजसेवी संस्थाए और बैंक के खाताधारक भारी संख्या में इकट्ठे होंगे। उन्होंने कहा कि खाताधारक सरकार को बताना चाहते है कि आज हम आजाद देश मे रहते हुये भी गुलामो सा जीवन जी रहे है। हम बैंक मे जमा अपना ही पैसा नही निकाल सकते। उन्होंने कहा कि विधायक अमित विज ने हमे आश्वासन दिया था कि 31 अगस्त तक बैंक चाहे चालु हो या ना हो खाताधारको को उनका जमा पैसा वापस किया जायेगा। अब अगर विधायक अपना वादा पूरा नही करते तो संघर्ष कमेटी बहुत ही उच्च स्तर का धरना प्रदर्शन करेगी जो सरकार और प्रशासन से भी नही संभाला जायेगा। उन्होंने आशा व्यक्त की की संभवत हमे आमरण अनशन पर बैठना पडे जिसमे हमारे बजुर्ग खाताधारक भी बैठेंगे। कार्पोरेटर नरिन्द्र काला ने कहा कि सरकार को जल्द ही कुछ करना पडेगा वर्ना चुनाव आ रहे है और वे घर घर वोट मांगने आयेंगे तो उन्हे लोगो की बाते सुननी पडेगी और चुनाव मे इसका खामियाजा भुगतना पडेगा। व्यापार मन्डल के चेयरमैन अनिल महाजन ने कहा कि व्यापार मन्डल सदा ही संघर्ष कमेटी के साथ था, साथ है और साथ रहेगा। अगर संघर्ष कमेटी को आमरण अनशन पर बैठना पडा तो वे भी उनके साथ बैठेंगे। इस अवसर पर धर्म पाल पुरी, किशोर कुमार, सन्दीप कुमार्, बलजीत सैली, बलबीर इन्द्र, प्राण नाथ गुप्ता, जगदीश राज शर्मा, वीना कुमारी, अभिषेक कुमार और अशोक कुमार आदि उपस्थित थे