पठानकोट: हिंदू जागृति मंच की ओर से पार्टी विस्तार करते हुये विशेष बैठक की गई आयोजित

0
293

राज चौधरी, पठानकोट:
पठानकोट में हिंदू जागृति मंच की तरफ से एक विशेष बैठक आयोजित की गई जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष मनदीप बख्शी उपस्थित हुए। इस मौके पर राष्ट्रीय कार्यकरणी सदस्यों की उपस्थिति में श्री श्री रवि नंदन शास्त्री जी महाराज ने आज हिंदू जागृति मंच में शामिल होकर संस्था के सभी सदस्यों को हौसला बढ़ाया। इस मौके पर  शास्त्री को संस्था का राष्ट्रीय चेयरमैन नियुक्त किया गया। उन्होंने कहा की   पठानकोट की टीम को मजबूत और संगठित करने के लिए राष्ट्रीय वाइस प्रेसिडेंट नितिन महाजन द्वारा जिले में अन्य महत्वपूर्ण नियुक्तियां भी करवाई गई हैं।  जिला प्रधान हरपाल सिंह भी इस समय विशेष रूप से उपस्थित रहे।इस अवसर पर बात करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष मनदीप बख्शी ने कहा कि मंच में कुछ नई नियुक्तियां इसलिए की गई है ताकि हम सभी मिलकर गौ माता के प्रति जो अत्याचार हो रहा है उसे मिलकर रोक सके।

उन्होंने कहा मंच के सदस्यों द्वारा इस बात पर भी गहराई से नजर रखी जाएगी कि कुछ लोग दूध ना देने वाली गाय को अपने घरों से निकाल देते हैं जो की बहुत दुखदायी  है। राष्ट्रीय चेयरमैन शास्त्री  ने कहा की सोचने वाली बात है गौ माता हमें दूध के रूप में अनमोल धन देती है, इसी दूध से अमृत जैसी वस्तुएं दही,पनीर,घी जैसी अन्य ही कई वस्तुएं बनती है परंतु फिर भी हम इस बात को गहराई से क्यों नहीं समझ पाते। इस दौरान बात करते हुए नितिन महाजन ने कहा मंच का हर सदस्य पूरी तरह से गौ सेवा के लिए ईमानदारी से मेहनत करेगा और जो भी कोई गौ माता के साथ बुरा व्यवहार करता है उन्हें किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा।इस मौके पर नितिन महाजन राष्ट्रीय वाइस प्रेसिडेंट वरिंदर पाल मुख्य सलाहकार हरपाल सिंह जिला प्रधान धीरज हीर, जिला प्रभारी बब्बू ठाकुर , मंडल प्रधान ऐडी शर्मा, अनिल शर्मा, अमन बराड़,मंडल जनरल सेक्टरी हनी महाजन, दिनेश, राघव, संजीव, रघु, सनी, अनमोल इत्यादि उपस्थित रहे।