राज चौहान, पठानकोट :
हिन्दू कोआपरेटिव बैंक के खाता धारकों की संघर्ष कमेटी ने स्थानीय वाल्मीकि चोक स्थित ट्रस्ट के शापिन्ग काम्पलेक्स मे अध्यक्ष रजत बाली के नेतृत्व मे देश का 75वां स्वतंत्रता दिवस बहुत ही जोशोखरोश के साथ मनाया और हिन्दु बैंक के चालू न होने पर अपना रोष व्यक्त किया। अज के इस विशेष आयोजन मे बीजेपी जिला प्रधान विजय शर्मा, निगम के पुर्व मेयर अनिल वासुदेवा, पूर्व जिला प्रधान अनिल रामपाल, मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी के प्रधान कामरेड केवल कालिया, पठानकोट विकास मंच के चेयरमैन और कारपोरेटर नरिन्द्र काला, स्वामी विवेकानन्द सेवा समिति और पंजाबी सभ्याचार मेला कमेटी के चेयरमैन सुजानपुर के हरमन प्यारे नेता राज कुमार गुप्ता बिटटू प्रधान, व्यापार मन्डल के चेयरमैन अनिल महाजन, व्यापार मंडल के प्रधान एस. एस. बावा, युवा बीजेपी नेता सुरेश शर्मा, एडवोकेट मीना तरनाच, शेयर होल्डर यूनियन के प्रधान बी. डी. शर्मा, मनोहर लाल, योगेश शर्मा, प्रेम सिंह और मदन लाल ने शिरकत की। सबसे पहले शहर के प्रसिद्ध गायक भोला ने साँवरिया आजा भजन और भारत का रहना वाला हूं भारत की बात सुनाता हूं ।
देश भक्ति गीत गाकर समा बांध दिया। सभा में प्रत्येक वक्ता ने देश को आजाद करवाने वाले अमर शहीदो को नमन किया और बैंक की ताजा स्थिति के लिए सरकार को जमकर कोसा। उन्होने कहा कि पहले यह बैंक बहुत ही बढिया कार्य कर रहा था लेकिन 2005 से इसे ग्रहण लग गया और शहर के नामी गिरामी लोगो ने ही इसे जी भर कर लूटा और इसकी लुटिया डूबो दी। अब वही लोग एसी कारो मे घूम रहे है और सडको पर धरना प्रदर्शन करने वालो को चिढाते है। रजत बाली ने कहा कि बैंक को बंद करवाने के लिए और कोई नही खुद खाताधारक ही जिम्मेदार है।अगर समय रहते सभी खाताधारक इक्ट्ठा हो जाते तो बैंक कभी बन्द नही हो सकता था। रजत बाली ने गारंटी के साथ कहा कि अगर 90000 खाताधारक इक्ट्ठे हो जाये तो बैंक एक दिन मे शुरू हो सकता है। बाली ने कहा कि विधायक अमित विज ने कहा था कि 31 अगस्त तक बैंक चालू हो या न हो लोगो को उनका पूरा पूरा पैसा वापिस दिया जायेगा। अब अगर वो अपने वादा पूरा नही करते तो पहली सितम्बर से उनके घर के बाहर धरना प्रदर्शन किया जायेगा और तब तक जारी रहेगा जब तक हमे हमारा पैसा वापस नही मिल जाता। इस अवसर पर रजत बाली के अलावा अक्षय पुंज, नरेश रैना, वरिन्द्र सागर, अशवनी शर्मा, धर्म पाल पुरी, जगदीश राज शर्मा, कमलेश कटारिया, वीना कुमारी, निर्मल कैला, किशोर कुमार, भारत भूषण पुरी, जगदीप मेहता, सुमित शर्मा मक्खनी, साहिल धीमान, अशोक कुमार और अनेक खाताधारक मौजूद थे।