पठानकोट : 51वां जागरण व चौकी 11 सितंबर को 

0
328
राज चौधरी, पठानकोट:
सेवा कमेटी मंदिर माता आशापूर्णी जी की ओर से एक बैठक का आयोजन अध्यक्ष विनोद कुमार मल्होत्रा  की अध्यक्षता में किया गया जिसमें मुखय अतिथि के रुप में केवल कृष्ण गुप्ता  प्रोजेकट ख्चेयरमैन उपस्थित हुए। मुख्य अतिथि  ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सेवा कमेटी मंदिर माता आशापूर्णी द्वारा हर वर्ष की तरह इस साल भी कोरोना महामारी  के कारण जागरण की जगह मां की 51वी वार्षिक चौकी 11 सितंबर को मंदिर प्रांगण में होगी। मुुखय अतिथि ने बताया कि चौकी में मधुर भजनों का गुणगान अंतराष्टीय गायक गगन मस्त करेंगे। इस मौके पर महासचिव कृष्ण गोपाल भंडारी, विजय कुमार फ8ता, धर्मपाल पप्पू,रामपाल भंडारी,राकेश शर्मा,रोहित,सुदर्शन कुमार बिलला,हरि मोहन बिट्टा,आशीष कुमार मल्होत्रा, अश्वनी बजाज, अशोक बजाज,गोपाल शर्मा, दीपक कुमार, अभिनव, आदर्श इत्यादि उपस्थित थे।