आज समाज डिजिटल, मुंबई, (Pathaan Movie): शाहरुख खान की फिल्म पठान काफी दिनों से चर्चा का विषय बनी हुई है। ‘पठान’ का टीजर रिलीज होने के बाद से ही शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की यह फिल्म सुर्खियों में है। अब एक बार फिर ‘बेशरम रंग’ गाने को लेकर यह फिल्म सुर्खियों में है।

दरअसल, जब यह गाना रिलीज हुआ था तभी से इस पर विवाद हो गया था और कई नेता व संगठनों ने पठान को रिलीज न होने देने की धमकी दे डाली थी। अब सेंसर बोर्ड ने ‘बेशरम रंग’ के सीन्स पर कैंची चला दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सेंट्रल बोर्ड आॅफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) ने 10 से अधिक कट लगाए हैं।

यह भी पढ़ें –Jacqueline Fernandez: जैकलीन फर्नांडिज ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन

दीपिका की बिकिनी पर हुआ है जमकर बवाल

दीपिका की बिकिनी पर हुआ है जमकर बवाल

दरअसल ‘बेशरम रंग’ में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण जो भगवा रंग की बिकिनी पहनी है उसके रिलीज होते ही गाने पर जमकर बवाल हुआ था। नेता व संगठनों ने दीपिका की बिकिनी के रंग पर कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने इस गाने में दीपिका की बिकिनी का रंग को बदलने अथवा उस सीन को हटाने की अपील की थी।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सेंट्रल बोर्ड आफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) ने अब आपत्तिजनक सीन को हटा दिया है और इसके बाद पठान इस साल की पहली ऐसी फिल्म बन गई है, जिसपर सेंसर बोर्ड की कैंची चली है।

जानिए किस शब्द की जगह अब क्या इस्तेमाल किया

सेंसर बोर्ड ने विवाद के बाद कुछ गानों में सीन्स को हटाने की बात कही थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, सीबीएफसी ने ‘रॉ’ शब्द की जगह ‘हमरे’, ‘लंगड़े लुल्ले’ की जगह ‘टूटे फूटे’, 13 जगहों से ‘पीएम’ की जगह ‘राष्ट्रपति अथवा मंत्री’ और ‘पीएमओ’ शब्द को हटा दिया है। ‘अशोक चक्र’ को ‘वीर पुरस्कार’, ‘पूर्व-केजीबी’ को ‘पूर्व-एसबीयू’ और ‘श्रीमती भारत माता’ को ‘हमारी भारत माता’ से बदल दिया गया। इस रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि ‘स्कॉच’ शब्द को ‘ड्रिंक’ से बदल दिया गया था, जबकि फिल्म में दिखाई देने वाले टेक्स्ट ‘ब्लैक प्रिजन, रूस’ को ‘ब्लैक प्रिजन’ से बदल दिया गया था।

यह भी पढ़ें – Rani Chatterjee Vs Poonam Dubey: पूनम का बिकिनी अवतार देख चिढ़ी रानी, साड़ी में पोज देकर दिया जवाब

दीपिका के कई सीन को साइड पोज से बदला

इस रिपोर्ट के मुताबिक बेशरम रंग में इसके दीपिका के कई सीन को साइड पोज से बदल दिया गया है। ‘बहुत तंग किया’ गाने के बोल के दौरान सेंसुअल डांस को हटा दिया गया है और दूसरे शॉर्ट्स लगाए गए हैं। हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि दीपिका पादुकोण के विवादित आॅरेंज बिकिनी पर सेंसर बोर्ड की कैंची चली है या नहीं।

यह भी पढ़ें – Pathaan Trailer Date: दीपिका-शाहरुख की फिल्म ‘पठान’ के ट्रेलर की रिलीज से उठा पर्दा, इन दिन दिखेगी झलक

Connect With Us: Twitter Facebook