Pathaan First Day Collection: शाहरुख की ‘पठान’ ने ओपनिंग डे पर ही इतनी कमाई कर रचा इतिहास, कश्मीर में भी तोड़ा 32 साल का रिकॉर्ड

0
464
Pathaan First Day Collection
शाहरुख की 'पठान’ने पहले ही दिन इतनी कमाई कर रचा इतिहास, कश्मीर में तोड़ा 32 साल का रिकॉर्ड

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली, (Pathaan First Day Collection): शाहरुख खान की फिल्म पठान पहले ही दिन 57 करोड़ का कलेक्शन करके हिन्दी सिनेमा में इतिहास रच दिया है। यही नहीं, इस फिल्म ने जम्मू-कश्मीर में वह कर दिखाया है, जो पिछले 32 साल से नहीं हुआ था। ‘पठान’ की रिलीज के बाद कश्मीर में 32 साल बाद थिएटर के बाहर हाउसफुल के बोर्ड नजर आ रहे हैं, जिसको लेकर थिएटर मालिक भी खुश हैं और शाहरुख खान का शुक्रिया अदा कर रहे हैं।

बॉलीवुड के सूखे के लिए रामबाण साबित

यह कहना गलत नहीं होगा कि किंग खान की पठान सही मायने में बॉलीवुड के सूखे के लिए रामबाण साबित हुई है। इस साल बॉक्स आफिस पर इस फिल्म की सफलता एक शुभ संकेत है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि पठान ऐसा रिकॉर्ड बनाएगी जिसे तोड़ना सबके बस की बात नहीं होने वाली है।

ओपनिंग डे पर कमाई से केजीएफ 2 और वॉर जैसी ब्लॉकबस्टर को पीछे छोड़ा

ओपनिंग डे पर 57 करोड़ का कलेक्शन करके पठान ने केजीएफ 2 और वॉर जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है। बायकॉट गैंग को ठेंगा दिखाने वाली इस स्पाइ यूनिवर्स फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी क्रेज है। सिनेमाघरों के बाहर लंबी कतारें लगी हुई हैं और लगभग ज्यादातर शो हाउसफुल जा रहे हैं। ऐसे में दूसरे दिन भी इस फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई की है।

दूसरे दिन 68 से 72 करोड़ के बीच बिजनेस, ऐसा करने वाली पहली फिल्म

रिलीज के दूसरे दिन भी पठान ने कलेक्शन के मामले में रिकॉर्ड तोड़ दिया है। कोईमोई की रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म ने दूसरे दिन गुरुवार को 68 से 72 करोड़ के बीच का बिजनेस किया है। इसके साथ ही इसकी कुल कमाई125 से 129 करोड़ के बीच पहुंचती है। ऐसा करने वाली पठान पहली बॉलीवुड फिल्म बन गई है।

वीकेंड खत्म तक 400 करोड़ में एंट्री ले सकती है फिल्म

पठान की रफ्तार देख अंदाजा है कि ये जल्दी ही 200 करोड़ के क्लब में एंट्री लेने वाली है। इसके अलावा वीकेंड खत्म होने तक ये 400 करोड़ में एंट्री ले सकती है। फिल्म को परफॉर्म करने के लिए 5 दिन का लंबा वीकेंड मिला है जिसका फायदा ये उठाती नजर आ रही है। आने वाले दिनों के लिए एडवांस बुकिंग भी जोरों पर है और फिल्म ने साबित कर दिया है कि काफी आगे जाने वाली है।

यह भी पढ़ें –Pathaan Movie Release: शाहरुख खान की फिल्म पठान रिलीज, कई जगह विरोध, जलाए पोस्टर

यह भी पढ़ें – Pathaan Update: विदेश में रिलीज होने वाली सबसे बड़ी भारतीय फिल्म बनी शाहरुख खान की ‘पठान’

Connect With Us: Twitter Facebook