Pathaan Collection Update: शाहरुख की ‘पठान’ ने किया वर्ल्डवाइड 500 करोड़ का आंकड़ा पार, कल भी की ताबड़तोड़ कमाई

0
531
Pathaan Collection Update
पठान ने किया वर्ल्डवाइड किया 500 करोड़ का आंकड़ा पार, कल भी की ताबड़तोड़ कमाई

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली,(Pathaan Collection Update): शाहरुख खान की फिल्म पठान का कमाई के मामले में लगातार बुलंदियां छूने का सिलसिला जारी है और इस फिल्म ने महज छह दिन में भारत सहित दुनियाभर में लगभग 500 करोड़ के कलेक्शन का आंकड़ा पार कर लिया है। छठे दिन यानी सोमवार को भी पठान ने भारत में 25 करोड़ के आसपास कमाई की। इससे साफ है कि चार साल के लंबे इंतजार के बाद शाहरुख का बड़े पर्दे पर लौटना सफल रहा है।

बुधवार से रविवार तक कलेक्शन 275 करोड़ के आसपास

शाहरुख के अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर पठान इंडियन सिनेमा के साथ-साथ दुनियाभर में भी ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। बता दें कि पठान का भारत का बॉक्स आॅफिस कलेक्शन रिलीज के पहले बुधवार (25 जनवरी) को 55 करोड़ रुपए, गुरुवार को 68 करोड़ रुपए, शुक्रवार को 38 करोड़ रुपए, शनिवार को 51.50 करोड़ रुपए और रविवार को 58.50 करोड़ रुपए रहा है। इस तरह बुधवार से रविवार तक पठान भारत में 275 करोड़ के आसपास नेट कलेक्शन कर चुकी है।

आज 600 करोड़ का आंकड़ा पार करने की उम्मीद

भारत सहित दुनिया भर में आज पठान को 600 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार करने की उम्मीद है। यह फिल्म ंडियन बॉक्स आॅफिस पर अब तक 303.75 करोड़ की नेट कमाई की है और इस फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन 335 करोड़ के आसपास है। बता दें कि रोमांस की दुनिया के किंग कहे जाने वाले शाह रुख खान के फिल्म इंडस्ट्री के 30 साल के करियर में ‘पठान’ उनकी सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म है। इससे पहले पहले उनकी फिल्म जीरो को 19.35 करोड़ की ओपनिंग लगी थी।

पठान को मिल रहे प्यार से शाहरुख व दीपका खुश

हाल ही में पठान की सफलता के बाद शाहरुख खान-दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम मीडिया से रूबरू हुए थे और किंग खान ने बताया था कि साल 2018 में रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘जीरो’ की सफलता के बाद उनका करियर खत्म हो गया है, लेकिन पठान को मिल रहे प्यार से वह वाकई खुश हैं।

शाहरुख ने निभाया है रॉ एंजेंट का किरदार

शाह रुख खान ने पठान में एक रॉ एंजेंट का किरदार निभाया है। इस फिल्म में एक्टर ने अपनी इमेज ब्रेक करके दमदार एक्शन किया है। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी इस फिल्म में जॉन अब्राहम विलेन बने हैं। अपनी ही फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ चुके शाह रुख खान ‘पठान’ के साथ क्या नया रिकॉर्ड बनाएंगे, इसका इंतजार हर किसी को है।

यह भी पढ़ें –  बालीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज को मिली विदेश जाने की इजाजत

Connect With Us: Twitter Facebook