आज समाज डिजिटल, (Pathaan Collection 29Th January): शाहरुख खान की फिल्म पठान का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 400 करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है। वहीं चौथे दिन भी शाहरुख और दीपिका पादुकोण स्टारर इस मूवी ने भारत में करीब 52 करोड़ रुपए का कलेक्शन अपने नाम किया है। रिलीज के पहले दिन से पठान की की हर तरफ गूंज है। रिलीज के चौथे दिन कल छुट्टी थी और इस वजह से भी फिल्म भारत में ताबड़तोड़ कमाई करने में सफल रही है। बता दें कि ओपनिंग डे पर ही पठान ने 57 करोड़ का कलेक्शन करके हिन्दी सिनेमा में इतिहास रच दिया था।
आज भी लाखों दर्शक मिलने की उम्मीद
संडे यानी आज के लिए भी एडवांस बुकिंग जोरों पर हुई है। रविवार को भी पठान को लाखों दर्शक मिलने की उम्मीद है। ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के अनुसार यह फिल्म महज चार दिन में भारत में 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। साथ ही विदेशों में भी पठान ने तहलका मचा रखा है। तभी वर्ल्डवाइड बॉक्स आफिस पर यह फिल्म चार दिन में 400 करोड़ रुपए कमाने में कामयाब रही है।
वीकेंड के अंत तक 500 करोड़ पार करने की उम्मीद
भारत में दूसरे दिन फिल्म ने 70 करोड़ से ज्यादा के कलेक्शन के साथ फिल्म ने रिकॉर्ड बनाया है। तीसरे दिन ‘पठान’ की कमाई में हालांकि गिरावट आई और इसका कलेक्शन 34 से 36 करोड़ के बीच रहा। कुल मिलाकर पठान हिंदी सिनेमा में इतिहास रचने की तरफ आगे बढ़ रही है और इसकी रफ्तार अब रुकती नजर नहीं आ रही है। वीकेंड के अंत तक फिल्म 500 करोड़ पार होने की उम्मीद की जा रही है।
शाहरुख के कमबैक से थियेटर्स का सूनापन खत्म
पठान की कलेक्शन से यह साबित हो गया है कि शाहरुख वाकई ही में बॉलीवुड के बादशाह हैं। बता दें कि इस फिल्म के जरिये उन्होंने चार साल बाद बड़े पर्दे पर कमबैक किया है और इसलिए भी उनके फैंस अपने चहेते एक्टर की झलक पाने को बेताब हैं। पठान से 55 करोड़ केवल हिंदी वर्जन से आए और 2 करोड़ तेलुगू-तमिल से। ग्रैंड ओपनिंग के साथ पठान ने ‘केजीएफ चैप्टर 2’ ‘बाहुबली 2’ जैसी फिल्मों को इस फिल्म ने पीछे छोड़ दिया है।
32 साल बाद जम्मू-कश्मीर में हाउसफुल
पठान की रिलीज से थियेटर्स का सूनापन खत्म हो गया है। 32 साल बाद जम्मू-कश्मीर में थिएटर के बाहर इन दिनों हाउसफुल के बोर्ड नजर आ रहे हैं। यह देखकर थिएटर मालिक भी खुश हैं और वे बार-बार शाहरुख खान का शुक्रिया अदा कर रहे हैं। बंद पड़े सिंगल थियेटर्स फिर से खुल गए।
यह भी पढ़ें – Pathaan Collection Update: शाहरुख की ‘पठान’ ने तीसरे दिन भी की बंपर कमाई, 162 करोड़ के पार पहुंचा कुल कलेक्शन
यह भी पढ़ें – बालीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज को मिली विदेश जाने की इजाजत
Connect With Us: Twitter Facebook