आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली:
Pathaan Box Office Collection Day 38: बालीवुड के बादशाह शाहरुख खान की फिल्म पठान कमाई के मामले में लगातार बॉक्स आॅफिस पर बुलंदियां छू रही है। इस मूवी को रिलीज हुए 38 दिन हो चुके हैं और इसके बावजूद इसके प्रति लोगों की दीवानगी कम नहीं होती दिख रही है। शाहरुख की पत्नी गौरी खान ने सोशल मीडिया पर बॉक्स आफिस पर फिल्म की सफलता का जश्न मनाया और लिखा, ‘रिकॉर्ड ब्रेकिंग स्ट्रीक… पठान।

  • बाहुबली 2 को पीछे छोड़ नया मील का पत्थर स्थापित किया
  • नेट बॉक्स आफिस कलेक्शन 510.55 करोड़ रुपए
  • गौरी खान ने सोशल मीडिया पर मनाया सफलता का जश्न

बाहुबली 2 ने हिंदी में कमाए हैं 510 करोड़ रुपए

बाकी फिल्में छोड़कर लोग इसी फिल्म को देखने के लिए अब भी सिनेमाघरों का रुख कर रहे हैं और अब तक हिंदी में कलेक्शन करने वाली पठान सबसे बड़ी मूवी बन गई है। बॉलीवुड की सभी फिल्मों को कमाई के मामले में पठान ने पीछे छोड़ दिया है। पठान ने शुक्रवार को बॉक्स आफिस पर बाहुबली 2 को पीछे छोड़ दिया और हिंदी फिल्मों के लिए नया मील का पत्थर स्थापित कर दिया। यशराज फिल्म्स ने पठान का कुल कलेक्शन साझा किया। इसके अनुसार दुनिया भर में, पठान ने भारत से 640 करोड़ रुपए (ग्रॉस) और विदेशों से 386 करोड़ रुपए (ग्रॉस) के साथ 1026 करोड़ रुपए कमाए हैं।

अपने छठे शुक्रवार को कमाए इतने करोड़ रुपए

सिनेमाघरों में अपने छठे शुक्रवार को पठान ने  1.20 करोड़ रुपए की कमाई की। इसी के साथ भारत में फिल्म का नेट बॉक्स आफिस कलेक्शन 510.55 करोड़ रुपए हो गया। वहीं बाहुबली 2 ने हिंदी में 510 करोड़, केजीएफ चैप्टर 2 ने हिंदी में 435.33 करोड़ और दंगल ने 374. 43 करोड़ रुपये की कमाई की थी। चार साल बाद पर्दे पर वापसी कर रहे शाह रुख खान ने साबित कर दिया कि वो अभी भी बॉक्स आॅफिस के किंग और उनका जलवा अभी भी बरकरार है।

ये भी पढ़ें : Kangana: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने ‘वारिस पंजाब दे’ के अमृतपाल सिंह को इस शर्त पर दी बहस की चुनौती