आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली, (Pathaan Box Office 14th Day): शाहरुख खान की फिल्म पठान का आज 15वां दिन है और इसके बॉक्स आफिस पर बुलंदियां छूने का सिलसिला लगातार जारी है। मंडे टेस्ट में शानदार परफॉर्मेंस के बाद अब फिल्म ने कल 14वें दिन भी ठीक-ठाक कलेक्शन किया है। बता दें कि पठान के साथ शाहरुख ने लगभग 4 साल बाद शानदार अंदाज में कमबैक किया है।

यह भी पढ़ें –Pathaan Collection Update: शाहरुख की ‘पठान’ ने तीसरे दिन भी की बंपर कमाई, 162 करोड़ के पार पहुंचा कुल कलेक्शन

रिलीज के दिन से बॉक्स आफिस पर धमाल मचा रही फिल्म

फिल्म अपनी रिलीज के दिन 25 जनवरी से ही बॉक्स आफिस पर धमाल मचा रही है। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, पठान का सिनेमाघरों में 14वें दिन कल नेट कलेक्शन 8 से 9 करोड़ के बीच रहा, इसके साथ ही इस फिल्म का डोमेस्टिक लाइफटाइम कलेक्शन 445.45 करोड़ हो गया है। अब पठान जल्द कन्नड़ की ब्लॉकबस्टर फिल्म केजीएफ 2 के हिंदी वर्जन के लाइफटाइम कलेक्शन को भी मात देने वाली है।

जानिए पिछले हफ्ते कब किया कितना कलेक्शन

पठान ने पिछले सप्ताह शुक्रवार को देशभर में 14 करोड़ का कलेक्शन किया, जबकि शनिवार को कमाई 23.25 करोड़ और रविवार को 28.50 करोड़ रही। वहीं, सोमवार को फिल्म की कमाई में कुछ गिरावट देखने को मिली, लेकिन फिर भी फिल्म ने मामला संभाल लिया और 8 करोड़ का नेट कलेक्शन किया।

भारत में 57 करोड़ के साथ की थी ओपनिंग

बता दें कि पठान ने देशभर के सिनेमाघरों में 57 करोड़ के साथ ओपनिंग की थी। वहीं, दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन ने तेजी दिखाई और 70 करोड़ की कमाई। पठान ने आते ही इतनी स्पीड से कलेक्शन करना शुरू किया कि पहले हफ्ते में ही 318 करोड़ का नेट कलेक्शन कर लिया। हालांकि, बीच में फिल्म की कमाई में कुछ गिरावट भी देखने को मिली, फिर भी पठान ठीक-ठाक कलेक्शन करने में कामयाब रही है।

यह भी पढ़ें –Sidharth-Kiara Wedding: अभिनेता सिद्धार्थ और अभिनेत्री कियारा की शादी की तैयारियां पूरी, इस दिन फाइनल रस्म

यह भी पढ़ें – हरियाणवी डांसर सपना चौधरी फिर विवादों में, सामने आई चौंकाने वाली खबर

Connect With Us: Twitter Facebook