पंकज सोनी, भिवानी :
बिरला समूह द्वारा 1943 में स्थापित देश के प्रतिष्ठित तकनीकी शिक्षण संस्थान टीआईटीएस के ईलैक्ट्रोनिक्स एण्ड कम्यूनीकेशन विभाग में सहायक प्राध्यापक के पद पर कार्यरत सतीश खटक का पेटेंट उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग के जर्नल में प्रकाशित हुआ है। खटक ने बताया कि भारत सरकार के उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग द्वारा प्रकाशित जर्नल नं. 31/2021 में प्रकाशित हुआ जिसका विषय सिस्टम एण्ड मैथड फार मानिटरिंग वैल बींग आफ एन इनफेंट वियारिंग ए वियरेबल बैंड है। इस बैंड के द्वारा इनफेंट के वैल बींग के बारे में पता कर सकते हैं। इसमें सेंसर, ट्रम्प शिविर, कंट्रोल यूनिट और अन्य इलैक्ट्रीनिक्स उपकरण होंगे जो की पहनने वाले के कुछ स्वास्थ्य पेरामिटरस को कंट्रोल और मानीटर करेगा तथा आवश्यकता पडऩे पर जरूरी जानकारी प्रदान करेगा और यदि मानक पूर्व निर्धारित मानकों से मेल नहीं करते हैं तो ये जानकारी भी पता चल जाएगी। इस अवसर पर ई.सी.ई विभागाध्यक्ष कमल सरदाना ने उनके उत्कृष्ट कार्य की सराहना की तथा एकल विभाग की ओर से शुभकामनाएं दी। संस्थान निदेशक प्रो. डा. जीके त्यागी ने सतीश खटक और पूरे ईसीई विभाग को बधाई दी और आगे भी इसी तरह से अग्रसर रहने को प्रेरित किया। उनके इस शोध के लिए टीआईटी परिवार ने उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं भी दी।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.