भिवानी: बारिश से रोहतक गेट से रेलवे ओवरब्रिज तक कारपेटिंग से पहले होगा पैच वर्क

0
439

पंकज सोनी, भिवानी:
डीसी जयबीर सिंह आर्य ने मंगलवार को शहर में सरकुलर रोड़ सहित विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने एनएचएआई के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बारिश से रोहतक गेट से रेलवे ओवरब्रिज तक सडक जर्जर होने के कारण इस पर कारपेटिंग से पहले पैच वर्क का कार्य किया जाए ताकि लोगों को आवागमन में कोई परेशानी न हो।
उल्लेखनीय है कि बारिश से शहर में सरकुलर रोड़ व अन्य कई जगहों पर सडकों पर गड्डे बन गए हैं, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उपायुक्त श्री आर्य ने लोक निर्माण विभाग, एनएचएआई और नगर परिषद अधिकारियों के साथ शहर का दौरा किया और सडकों की हालत देखी। उपायुक्त सबसे पहले नया बस स्टैंड से पहले बाईपास मोड़ पर पहुंचे। इसके बाद रोहतक गेट से बावड़ी गेट पर पहुंचे। यहां से वे रेलवे ओवरब्रिज के पास पहुंचे। इस दौरान उन्होंने नया बस स्टैंड से पहले मिनी बाईपास मोड़, बावड़ी गेट व रेलवे ओवरब्रिज के पास हुई सडक की जर्जर हालत को देखा। उन्होंने एनएचएआई के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस सडक पर कारपेटिंग से पहले पैच वर्क करके गड्डों को भरा जाए ताकि लोगों को आवागमन में परेशानी न हो।
उपायुक्त ने बताया कि नया बस स्टैंड से रेलवे ओवरब्रिज तक सडक पर करीब साढ़े पांच करोड़ रुपए की लागत से कारपेटिंग कर इसका नव निर्माण किया जाएगा। यह कार्य बरसात का मौसम समाप्त होते ही शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि रेलवे ओवरब्रिज का भी नव निर्माण कर इसे फोरलेन बनाया जाएगा,जिस पर करीब 56 करोड़ रुपए की लागत आएगी। इस कार्य के लिए जून में अप्रूवल मिल चुकी है तथा सितंबर-अक्टूबर तक इस पर कार्य शुरू हो जाएगा।
उपायुक्त श्री आर्य ने निर्देश दिए कि सरकुलर रोड़ पर जहां-जहां गड्डे बने हैं, उनको अतिशीघ्र दुरूस्त किया जाए। उपायुक्त नगर परिषद अधिकारियों को निर्देश दिए कि सरकुलर रोड़ पर शाम सात बजे से रात 12 बजे तक सफाई कार्य किया जाए ताकि कचरा बारिश के पानी में बहकर सडक पर न आए।