Patanjali Mega Food and Herbal Park : संतरा किसानों के लिए वरदान साबित होगा पतंजलि का प्लांट

0
136
Patanjali Mega Food and Herbal Park : संतरा किसानों के लिए वरदान साबित होगा पतंजलि का प्लांट
Patanjali Mega Food and Herbal Park : संतरा किसानों के लिए वरदान साबित होगा पतंजलि का प्लांट

नागपुर के मिहान में पतंजलि मेगा फूड एंड हर्बल पार्क का उद्घाटन

Patanjali Mega Food and Herbal Park (आज समाज), नागपुर : नागपुर देश का एक आदर्श महानगर ही नहीं धार्मिक, सांस्कृतिक, आध्यात्मिक, औद्योगिक, सुरक्षा, समृद्धि की जगह है। पतंजलि ने नागपुर में एशिया का सबसे बड़ा संतरा प्रोसेसिंग प्लांट स्थापित किया है। जहां लगभग 1000 करोड़ का निवेश किया जा चुका है तथा अभी 500 करोड़ और निवेश की योजना है। यह कहना है योग गुरु बाबा रामदेव का जो प्लांट के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे।

इस अवसर पर जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि इस प्लांट में देश-विदेश से उच्च तकनीक युक्त मशीनें लगाई गई हैं। आपको बता दें कि पतंजलि मेगा फूड एंड हर्बल पार्क का उद्घाटन सड़क परिवहन, राजमार्ग व जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने किया। इस दौरान पतंजलि समूह की ओर से बाबा रामदेव और अचार्य बालकृष्ण भी मौजूद रहे।

प्रदेश के संतरा उत्पादकों में आशा की किरण जगी : नितिन गडकरी

कार्यक्रम के दौरान नितिन गडकरी ने कहा कि मैं स्वामी रामदेव व आचार्य बालकृष्ण को धन्यवाद दूंगा कि नागपुर के मिहान में उन्होंने फलों का प्रसंस्करण करने वाले उद्योग की शुरूआत की। स्वामी रामदेव जी ने जो इनिशियेटिव लिया है, वह हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। पतंजलि फूड एण्ड हर्बल पार्क, मिहान में बेहतर तकनीक लाकर स्वामी जी ने किसानों को राहत व युवाओं को रोजगार देने का सराहनीय कार्य किया है। गडकरी ने कहा कि विदर्भ में 10 हजार से ज्यादा किसानों ने आत्महत्या की है। उसका मूल कारण यहां किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य नहीं मिल पाना है। आज यहां फूड पार्क स्थापित होने से किसानों में आशा कि किरण जगी है। मुझे विश्वास है कि सरकार के प्रयासों और पतंजलि के संकल्प से विदर्भ के किसान को अब आत्महत्या के लिए मजबूर नहीं होना पड़ेगा।

ये भी पढ़ें : Business News Hindi : टैरिफ नीति को लेकर अमेरिका से बातचीत जारी : वाणिज्य सचिव

ये भी पढ़ें : Business News : भारत के इंजीनियरिंग उत्पाद निर्यात में उल्लेखनीय वृद्धि