पतंजलि के आचार्य बालकृष्‍ण की जारी है होली पर अपील प्रयोग करें प्राकृतिकरंग

0
623

हरिद्वार । पतंजलि के आचार्य बालकृष्‍ण ने होली पर अपील जारी करते हुए कहा है कि सभी देशवासी प्राकृतिक रंग प्रयोग करें । उन्‍होंने अपनी भावनाओं को ट्विटर के जरिए व्‍यक्‍त किया है। इस मौके पर उन्‍होंने घर ही रंग बनाने का तरीका भी बताया ।

  • TAGS
  • No tags found for this post.