लोगों को मिलेगी प्री-वेरिफिकेशन एसएमएस की सुविधा
Punjab News Today (आज समाज), चंडीगढ़ : लोगों को बेहतर और पारदर्शी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए पंजाब सरकार लगातार प्रयासरत्त है। सरकार इस प्रयास की तरफ लगातार अग्रसर है। इसी के चलते पंजाब पुलिस ने मंगलवार को पासपोर्ट वेरिफिकेशन के लिए एक सुव्यवस्थित और आधुनिक प्रणाली शुरू की है। यह प्रणाली नागरिकों को प्री-वेरिफिकेशन एसएमएस की सुविधा प्रदान करेगी और पोस्ट-वेरिफिकेशन एसएमएस के माध्यम से आवेदक अपना फीडबैक भी दे सकेंगे।
इस संबंध में जानकारी साझा करते हुए स्पेशल डायरेक्टर जनरल आॅफ पुलिस (स्पेशल डीजीपी), कम्युनिटी अफेयर्स डिवीजन (सीएडी) गुरप्रीत कौर दिओ ने कहा कि पंजाब पुलिस नागरिकों को निर्विघ्न और सुव्यवस्थित सेवाएं प्रदान करने के लिए दिन-रात कार्य कर रही है।
इस तरह होगा नई प्रणाली के तहत कार्य
उन्होंने बताया कि 5 फरवरी, 2025 से, पंजाब पुलिस द्वारा आवेदकों को ‘पीबीसांझ’ से एसएमएस के माध्यम से सूचना भेजी जाएगी, जिसमें सत्यापन अधिकारी का नाम, मुलाकात की तिथि और समय की जानकारी होगी। इस सुधार का उद्देश्य अनावश्यक अनिश्चितता को कम करना और आवेदकों को उनकी वेरिफिकेशन प्रक्रिया की पूरी जानकारी प्रदान करना है। स्पेशल डीजीपी ने बताया कि इसके अलावा नागरिक पोस्ट-वेरिफिकेशन एसएमएस के जरिए संबंधित अधिकारी के व्यवहार को लेकर रिपोर्ट भी भेज सकेंगे।
फीडबैक देने के लिए आवेदकों को ‘पीबीसांझ’ से एक पोस्ट-वेरिफिकेशन एसएमएस प्राप्त होगा, जिसमें फीडबैक फॉर्म के साथ एक हाइपरलिंक होगा। उन्होंने कहा कि आवेदक फीडबैक फॉर्म के माध्यम से अपना कोई भी सुझाव, टिप्पणी या समस्या साझा कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि यह फीडबैक प्रक्रिया पंजाब पुलिस को अपनी सेवाओं के स्तर को और बेहतर बनाने और नागरिकों की समस्याओं को तुरंत हल करने में मदद करेगी।
ये भी पढ़ें : Punjab CM News : पुलिस अधिकारी ज्यादा से ज्यादा समय फील्ड में रहें : मान
ये भी पढ़ें : Punjab News : पंजाब डीजीपी ने हासिल की खास उपलब्धि