Passport rules : पासपोर्ट नियमो में बड़ा बदलाव इन दस्तावेजों की नहीं होगी जरुरत

0
94
Passport rules : पासपोर्ट नियमो में बड़ा बदलाव इन दस्तावेजों की नहीं होगी जरुरत
Passport rules : पासपोर्ट नियमो में बड़ा बदलाव इन दस्तावेजों की नहीं होगी जरुरत

Passport rules : क्या आप भी बनवा रहे है अपना पासपोर्ट जान ले पहले ये जानकारी। हाल ही में पासपोर्ट को लेकर एक नया अपडेट आया है सरकार द्वारा पासपोर्ट के नियमो में बदलाव किया गया है। यह बदलाव दस्तावेजों को लेकर किया गया है। पासपोर्ट बनवाने के लिए कई तरह के दस्तावेजों की जरुरत पड़ती है। इनमें आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट जैसे दस्तावेज शामिल हैं।

उदाहरण के लिए अगर आपको विदेश यात्रा करनी है तो आपको पासपोर्ट की जरूरत जरूर पड़ेगी। इसके अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है। भारत में पासपोर्ट विदेश मंत्रालय की ओर से जारी किए जाते हैं।  अब अगर कोई पति-पत्नी पासपोर्ट में अपना नाम जुड़वाना चाहते हैं तो उसके लिए यह दस्तावेज जरूरी होगा।

मैरिज सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं होगी

पहले अगर पति-पत्नी पासपोर्ट में अपना नाम जुड़वाना चाहते थे तो उन्हें लंबी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता था। साथ ही उन्हें अपना मैरिज सर्टिफिकेट भी जमा करना पड़ता था। ऐसे में जब नौकरी या किसी अन्य वजह से विदेश जाने के लिए पासपोर्ट की जरूरत पड़ती थी तो पति-पत्नी को दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। भारत में विवाह प्रमाण पत्र बनवाना अभी भी उतना आम नहीं है।

अगर यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश जैसे राज्यों की बात करें तो आज भी यहां विवाह प्रमाण पत्र को ज्यादा महत्व नहीं दिया जाता है, जिसके कारण जब यहां लोगों को पासपोर्ट में अपने जीवनसाथी का नाम जुड़वाना होता है तो उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है, लेकिन अब भारत सरकार ने विवाह प्रमाण पत्र की अनिवार्यता को खत्म कर दिया है।

विदेश मंत्रालय ने शादी के बाद पासपोर्ट में अपने जीवनसाथी का नाम जुड़वाने के लिए विवाह प्रमाण पत्र की अनिवार्यता को खत्म कर दिया है। इसके लिए अब स्वघोषणा प्रमाण पत्र को मान्यता दे दी गई है। अब लोगों को एनेक्सचर जे का विकल्प मिलेगा।

यह भी पढ़ें : Faridabad News : सरकार से मिलने वाली विभिन्न योजनाओं के लाभ के लिए पंजीकरण है जरूरी : शालू