Rohtak News (आज समाज) रोहतक: रोहतक स्थित पीटीसी सुनारिया में आज पासिंग आउट परेड कार्यक्रम का आयोजित किया गया। जिसमें मुख्यातिथि के तौर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मौजूद रहे। कार्यक्रम को लेकर सीएम सैनी ने परेड का निरीक्षण किया। प्रशिक्षण लेने वाले पुलिस के जवानों को शपथ दिलाई गई। राष्ट्रीय ध्वज व पीटीसी सुनारिया के ध्वज को सलामी दी गई। सीएम नायब सैनी ने कहा कि साइबर अपराध पर रोकथाम में प्रदेश के प्रत्येक जिला में साइबर थानों की स्थापना की गई है। साइबर रोकथाम के लिए हरियाणा राज्य साइबर अपराध समन्वय केंद्र स्थापना व साइबर अपराध हेल्पलाइन 1930 को शुरू की गई है। खुशी है कि साइबर अपराधों से जुड़ी चुनौतियों का सामना करने के लिए गुरुग्राम में देश का पहला डिटेक्ट डिजिटल इन्वेस्टिगेशन एंड टेक्निकल एनालिसिस सेंटर स्थापित किया गया है। इससे पहले कर्मचारियों को सोशल मीडिया इंटरनेट से अपराध अनुसंधान करने में प्रशिक्षण किया जाता था। सीएम नायब सैनी ने संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस विभाग में आपके शामिल होने से कार्य कुशलता में और बढ़ोतरी होगी। पुलिस का कार्य बहुत चुनौती भरा है। इसलिए जवानों का अचार और उनकी क्षमता अधिक होनी चाहिए। जैसा कि मैंने पहले कहा है कि यह नौकरी केवल रोजगार मात्र नहीं है बल्कि इसमें समाज सेवा के साथ-साथ देश सेवा का भी जज्बा होना चाहिए। हरियाणा पुलिस के महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने कहा कि 1265 जवान शामिल हुए हैं। 1021 ग्रामीण व 244 शहरी पृष्ठ भूमि से हैं। जवानों को हथियारों, नए कानून व लोगों के लिए काम करने की ट्रेनिंग दी गई है।