FARIDABAD NEWS (AAJ SAMAAJ) देवेंद्र भाटी, तिगांव : ग्रामीण क्षेत्रों से दूर-दराज पढऩे के लिए जाने वाले विद्यार्थियों एवं दैनिक यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए शुक्रवार को फरीदाबाद सरपंच एसोसिएशन क प्रधान सूरजपाल भूरा ने एफएमडीए के निजी सचिव को एक पत्र सौंप पर ग्रामीण क्षेत्र में एक बार पुन सिटी बस सेवा सुचारू रूप से चलाने की मांग की है। वहीं एफएमडीए ने एसोसिएशन की मांग को विचार कर बस चलाने का आश्वासन दिया है। अगर इन रूटो पर बस चलती है तो विभाग के इस कदम से दर्जन से अधिक ग्रामीण यात्रियों फायदा मिलेगा। वैसे तो इन रुटो पर हरियाणा रोडवेज की बसें चल रही है है लेकिन वे नाकाफी है।
जानकारी के अनुसार, फरीदाबाद सरपंच एसोसिएशन के प्रधान सूरजपाल भूरा ने अपनी टीम के साथ सौंपे गए निवेदन पत्र मेें कहा कि काफी समय से ग्रामीण रूटों पर बल्लभगढ़ वाया तिगांव से मंझावली और बल्लभगढ़ बाया तिगांव से चांदपुर अरूआ की ओर जाने वाली (909 व 916) सिटी बसें चलाई जा रहीं थीं। जिससे न केवल ग्रामीणों को बेहतर यातायात सेवाएं मिल रही थी, ब्लकि कम खर्च और कम समय में अधिक सुविधाएं उपलब्ध हो रहीं थी लेकिन तिगांव से बल्लभगढ़ का रास्ता जर्जर होने के कारण बस बंद कर दी गई, जबकि अब केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और स्थानीय विधायक राजेश नागर के निर्देश से सडक़ बेहतरीन हो गई है। जिस पर बसों का आवागमन बेहतर तरीके से किया जा सकता है। एसोसिएशन ने एफएमडीए अधिकारियों से निवेदन करते हुए मांग की है कि वे ग्रामीण रूटों पर सिटी बस सेवा को पुन: चलाएं ताकि विद्यार्थियों के साथ-साथ कम खर्च और कम समय में दैनिक यात्रियों को भी राहत मिल सकें। फरीदाबाद सरपंच एसोसिएशन की मांग पर संबंधित विभागीय अधिकारियों ने इसके मांग पर विचार करने और बस चलाने का आश्वासन दिया है।
—
: सिटी बस चलाने के लिए पत्र सौंपते हुए। आज समाज
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.